चाची की शवयात्रा में शामिल होने जा रहे भतीजे को एक्सप्रेसवे ने उतारा मौत के घाट।

in #up2 years ago

IMG-20220807-WA0280.jpg
पारिवारिक सदस्य की शवयात्रा में शामिल होने पैतृक गांव जा रहे दो सगे भाइयों की बाइक बेहटामुजावर थानाक्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एल्मुनियम गार्ड से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई इस हादसे में बड़े भाई की मौत हो गई वही छोटे भाई को घायल अवस्था में ट्रामा सेंटर भेज दिया गया।
जनपद अमेठी अंतर्गत थाना मोहनगंज के गांव पूरे दोंदी पठान का पुरवा निवासी 30 वर्षीय शुभम पुत्र रणविजय अपने छोटे भाई दीपक सिंह 22 वर्ष के साथ मौजूदा समय दिल्ली क्षेत्र के शास्त्री नगर इलाके में रहकर किसी निजी कंपनी में नौकरी करता था परिजनों के मुताबिक शनिवार को बीमारी के चलते पैतृक गांव निवासी चाची लक्ष्मी की मौत हो गई थी जिससे शनिवार की देर रात दोनो भाई बाइक पर सवार होकर दिल्ली से अपने पैतृक गांव अमेठी जा रहे थे तभी रविवार को दोपहर करीब बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर गांव गौरैया के निकट किन्ही परस्थितियों में उनकी बाइक अनियंत्रित होकर मार्ग किनारे लगाए गए सुरक्षा एल्मुनियम गार्ड से टकरा गई।इस घटना के बाद यूपीडा रेस्क्यू टीम द्वारा उन्हें बांगरमऊ अस्पताल में भर्ती करवाया गया।जहा के डाक्टरों ने बड़े भाई शुभम को मृत घोषित कर दिया।तथा घायल छोटे भाई दीपक को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।
इनसेट।
दोनो भाई दिल्ली के शास्त्री नगर इलाके में रहते थे तथा अन्य रिश्तेदार भी पड़ोस में रहते है जिससे पैतृक गांव में मौत की सूचना के बाद दिल्ली से एक कार बुकिंग पर लेकर उसमे शुभम की किरण व रन्नो दो बुआ,एक चाची सपना,तथा अनुष्का,साक्षी,प्रखर,संतोष आदि बुआ का परिवार कार में सवार हो लिया जबकि दोनो भाई बाइक से ही घर को निकल पड़े जिसके बाद कार व बाइक दोनो दिल्ली से आगे पीछे साथ ही चल रहे थे। जिससे घटना के समय अन्य परिजनों की कार पीछे से आ रही थी हादसे के बाद साथ मौजूद रिश्तेदार भी बांगरमऊ अस्पताल पहुंचे।
इनसेट।
मृतक शुभम की तीन वर्ष पूर्व ही सादी हुई थी जिससे उसकी पत्नी शालू के पास अभी कोई बच्चा नहीं है जबकि छोटा भाई दीपक अभी अविवाहित है।