सरकार की सराहनीय पहल रामपुर में तीन बंदी जेल से रिहा

in #up2 years ago (edited)

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज प्रदेश भर में 153 लोग जो जुर्माना अदा न करने की वजह से जेलों में सजा काट रहे थे उनको रिहा करने का निर्देश दिया इससे जेलों का भार भी कम हुआ और गरीब बंदियों की मदद भी हो गई। कारागार मंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मवीर प्रजापति और कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही के निर्देश पर 4/25 में अर्थदंड की सजा काट रहे बंदियों को कारागार से रिहा किया इस शानदार पहल में एक एनजीओ ने जुर्माना न भर पाने में असमर्थ बंदियों का जुर्माना भर उत्तर प्रदेश के लोगों की मदद की ।अधीक्षक प्रशांत कुमार मौर्य ने बताया कि आज 4:00 बजे दोष सिद्ध वाले अर्थदंड पाए इरफान ,ओमवीर ,आकिब को जेल से रिहा किया गया है। जेलर राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि मेकिंग नॉक फ़ॉर गुड फाउंडेशन एनजीओ के अध्यक्ष मनोज कुमार गोयल के माध्यम से अर्थदंड पाए बंदियों की जुर्माने की राशि को जमा करवाया गया था जिसके तहत इन बंदियों को जेल से रिहाई की गई। डिप्टी जेलर सुधांशु सिंह ने बताया कि इन तीनों बंदियों पर तीन तीन का अर्थदंड था यानी जुर्माना था जो यह जमा नहीं कर पाए थे जिसकी वजह से यह सजा काट रहे थे सरकार के निर्देश पर शासन के आदेश पर जेल कारागार मंत्री की पहल पर एनजीओ से इस राशि को जमा कराया गया है जिसकी वजह से इन तीन लोगों की जेल से रिहाई हो पाई इस दौरान जेल से छूटे बंदियों से बातचीत करने पर उन्होंने कारागार मंत्री और सरकार को धन्यवाद कहते हुए कहा कि गरीब की सरकार होती है हम गरीब थे हमारी सरकार ने मदद की!