एक पेड़ के परमिट पर कटे जा रहे 40 पेड़

in #up2 years ago (edited)

उत्तर प्रदेश सिद्धार्थनगरIMG_20220715_012106.jpg। शासन की तरफ से नामित सिंचाई बंधु के जिला उपाध्यक्ष महेंद्र लोधी ने वन विभाग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने डीएम संजीव रंजन को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि एक पेड़ काटने के परमिशन पर 40 पेड़ काटे जा रहे हैं। वन, सिंचाई, उद्यान समेत अन्य विभागों की 17 बिंदुओं संबंधी आरोप का डीएम ने जांच कराकर कार्रवाई करने निर्देश दिया।
जिला उपाध्यक्ष महेंद्र लोधी ने दिए शिकायती पत्र में सिंचाई विभाग की कई माइनर के अंतिम छोर तक पानी नहीं पहुंचने के कारण खेत की सिंचाई नहीं हो पाने का आरोप लगाया। उद्यान विभाग पर किसानों को समय से बीज नहीं उपलब्ध कराने और कृषि विभाग पर किसान सम्मान निधि के पंजीकरण में लापरवाही बरतने का आरोप भी लगाया है। बताया कि नलकूपों के बंद होने की शिकायत के बाद भी मरम्मत नहीं कराने से किसानों की खेतों की सिंचाई नहीं हो पा रही है। उन्होंने जोगिया क्षेत्र के हरैया माइनर के जगह-जगह काट देने से अंतिम छोर तक पानी नहीं पहुंचने का आरोप लगाया। उन्होंने वन विभाग में तैनात एक दरोगा पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए जांच की मांग की, साथ ही वन विभाग की तरफ से किए गए पौधरोपण में भी लापरवाही करने और सूचना उपलब्ध नहीं कराने की भी शिकायत की। उन्होंने नहरों की सिल्ट सफाई कागजों में करने और बाढ़ बचाव कार्य में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। उनका कहना है कि इन समस्याओं के निदान से किसानों को खेत की सिंचाई आदि में राहत मिलेगी।