हेट स्पीच पर AIMIM नेता के खिलाफ केस

in #up2 years ago

AIMIM पार्टी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153ए यानी धर्म, जाति, जन्म स्थान, भाषा आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देना और 295ए के तहत धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कार्य करने का मामला दर्ज किया गया है |
SHAUKAT-ALI-1.webp
गौरतलब है कि संभल में एक रैली में शौकत अली ने हिंदुओं के खिलाफ जमकर जहर उगला था|
शौकत अली ने हिंदुओं की तुलना कीड़े-मकोड़ों से कर कहा था | मुसलमानों पर बहुविवाह प्रथा का आरोप लगता है. सच्चाई यह है कि हम दो विवाह करने पर भी समाज में दोनों पत्नियों को सम्मान देते हैं| इसके उलट हिंदू शादी तो एक करते हैं, लेकिन रखैल तीन-तीन रखते हैं |
इनके बच्चों के मां-बाप का भी पता नहीं होता है| इस हेट स्पीच को लेकर अब शौकत अली के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है|
एआईएमआईएम की रैली में शौकत अली ने यह भी कहा था, 'आप जैसे कीड़ों पर 832 वर्षों तक हमारा शासन रहा है और आप हाथ जोड़कर जी हुजूरी करते थे और अब आप हमें धमका रहे हैं,' एआईएमआईएम नेता ने जोधाबाई के साथ अकबर की शादी का जिक्र करते हुए कहा, 'हमसे ज्यादा धर्मनिरपेक्ष कौन है? अकबर ने जोधा बाई से शादी की | हम आपके साथ-साथ आपके लोगों का भी उत्थान कर रहे हैं, लेकिन आपको एक समस्या है|
एक साधु कहता है कि मुसलमानों को मार डाला जाना चाहिए. क्यों क्या हम गाजर, मूली, प्याज की तरह हैं?'