बिजनौर के नहटौर क्षेत्र के गांव मुकर्रमपुर मे पटाखा फैक्ट्री मे लगी आग

in #up2 years ago

बिजनौर के नहटौर क्षेत्र के गांव मुकर्रमपुर का मामलाIMG-20220907-WA0077.jpg
नहटौर।गांव मुकर्रमपुर में स्थित पटाखा फैक्ट्री में झाड़ू मारते समय बारूद से निकली चिंगारी से आग लग गई। आनन-फानन में मजदूर को बाहर निकालकर कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया।
नहटौर के मोहल्ला तीरग्रान निवासी नौशाद अहमद व सरताज अहमद की गांव मुकर्रमपुर के पास आतिशबाजी बनाने की फैक्ट्री हैं।बताया जाता हैं कि बुधवार की सुबह करीब दस बजे फैक्ट्री में स्थित गोदाम के सामने एक कर्मचारी झाड़ू लगा रहा था।नीचे बारूद के कुछ कण पड़े हुए थे।झाड़ू लगाते समय अचानक चिंगारी निकलने के दौरान आग लग गई।आसपास के सामान में भी आग लग गई।आग लगने के दौरान काम कर मजदूर आनन-फानन में बाहर निकल गए। कर्मचारियों ने पानी से आग पर काबू पाया।आग लगने के बाद धुंआ उठने पर आग लगने का ग्रामीणों को पता चला।आग लगने की सूचना पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। किसी के हताहत नहीं होने का पता चलने पर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।फैक्ट्री में अनार,बारूद की तिल्ली आदि सामान बनाया जा रहा था।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।एसपी पूर्वी धर्म सिंह मरचाल,सीओ धामपुर इन्दु सिद्धार्थ, कोतवाल पंकज तोमर ने जांच पड़ताल की।सीएफओ अजय कुमार शर्मा ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल करने के बाद बताया कि लाईसेंस धारक के यहां आग लगने पर कोई जनहानि नहीं हुई हैं।मानकों के अनुरूप ही संचालन करने के लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं।