फर्जी दरोगा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा

in #up2 years ago

IMG-20220905-WA0065.jpgबिजनौर पुलिस ने नौकरी दिलाने के बहाने ठगी करने वाले फर्जी दरोगा को वर्दी में गिरफ्तार किया है नौकरी के नाम पर झांसा देकर यह दरोगा अब तक दर्जनों लोगों को ठग चुका है और लाखों रुपए हड़प लिए हैं फिलहाल फर्जी दरोगा को पुलिस ने वर्दी में गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ में जुटी हुई है गिरफ्तार दरोगा बाकायदा लोगों को विभागीय जॉइनिंग लेटर भी देता था ताकि लोग उस पर शक ना करे इस फर्जी दरोगा के झांसे में आकर अब तक दर्जनों लोग लुट चुके हैं लेकिन बिजनौर पुलिस ने इस कहानी का अंत कर दिया है

बिजनौर पुलिस कस्टडी में खड़ा दिए सेंटी कुमार नाम का युवक है जो जनपद बिजनौर के थाना हल्दौर क्षेत्र के गांव शेरपुर कल्याण का रहने वाला है सेंटी के दिमाग में ठगी करने का नया तरीका आया तभी उसने एक पुलिस की वर्दी खरीदी और लोगों को ठगने का काम शुरू कर दिया और कई लोगों से लाखों रुपए ठग लिए इतना ही नहीं सेंटी कुमार बाकायदा लोगों को विभागीय जॉइनिंग लेटर कागज दिखाकर ठगा करता था सेंटी कुमार ने अब तक दर्जनों लोगों को ठगा है गिरफ्तार हुए फर्जी दरोगा के पास से कई तरह के फर्जी जॉइनिंग लेटर वह कागजात बरामद हुए हैं दिखने में ये हूबहू दरोगा लग रहा है लेकिन आओ भाव से लोगों ने परख लिया और पुलिस को सूचना दे दी जिसके बाद पुलिस ने आरोपी फर्जी दरोगा को वर्दी में गिरफ्तार कर लिया और जेल भेजने की कवायद में जुटी हुई है