आगरा में खूंखार कुत्तों ने बोला मासूम बच्ची पर हमला , अस्पताल में भर्ती बच्ची के इलाज के दौरान मौत

in #up2 years ago

आगरा में खूंखार कुत्तों का शिकार हुई बच्ची गुंजन की इलाज के दौरान मौत हो गई । करीब 24 घंटे तक दिव्यांग बच्ची IMG-20220727-WA0004.jpgगुंजन मौत से लड़ती रही और आखिर में जिंदगी की जंग हार गई । जिला अस्पताल में इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई । देर शाम जैसे ही इस बात की जानकारी बच्ची के परिजनों को हुई परिवार में कोहराम मच गया । बच्ची की मौत पर अस्पताल के चिकित्सक भी दुखी हैं । डिप्टी सीएमएस डॉ सी पी वर्मा ने बच्ची की मौत की पुष्टि की । फोन पर हुई बातचीत में डॉ सी पी वर्मा ने बताया कि अचानक बच्ची की तबीयत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई । बच्ची गुंजन को बचाने के लिए हर संभव प्रयास किया गया । सिकंदरा थाना क्षेत्र के देहतोरा की रहने वाली बच्ची गुंजन को घर के बाद सुबह 5:30 बजे खूंखार कुत्तों घेर लिया था । । आधा दर्जन से ज्यादा कुत्तों ने गुंजन को जगह-जगह नोच खाया था । खून से लथपथ गुंजन को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था । गुंजन के शरीर में करीब 20 से भी ज्यादा टांके लगाए गए थे । हर कोई बच्ची की जान की सलामती की दुआ मांग रहा था लेकिन कुत्तों की हैवानियत के आगे बच्ची की सांसे दम तोड़ गई ।

आगरा में आवारा कुत्तों का आतंक , अधिकारियों का नहीं है कोई ध्यान , आम जनता बेहद परेशान

आगरा में गली-गली आवारा कुत्तों का आतंक है आवारा कुत्ते अब जानलेवा हो चुके हैं लेकिन अधिकारियों का इस ओर कोई ध्यान नहीं है जिला अस्पताल में हर दिन सैकड़ों की संख्या में एंटी रेबीज का इंजेक्शन लगवाने के लिए मरीज पहुंचते हैं लेकिन हालातों में कोई सुधार नहीं हो पा रहा है ।नआगरा में अधिकारी मस्त हैं और जनता बुरी तरह त्रस्त है ।

माननीय मुख्यमंत्री जी इस ओर भी ध्यान दीजिए , जनता को कुत्तों से बचाइए

आगरा में कुत्तों के आतंक से हर कोई परेशान है । अधिकारी भी हालातों से भलीभांति वाकई ह लेकिन कार्रवाई के नाम पर नतीजा शून्य है । ऐसे में अब आम जनता को मुख्यमंत्री से उम्मीद है । आम जनता मुख्यमंत्री से गुहार लगा रही है कि उन्हें कुत्तों से बचाइए । क्योंकि अधिकारी उनकी सुनते नहीं और कुत्ते उन्हें काटने से छोड़ते नहीं ऐसे में अब सूबे के मुखिया लोगों की मदद कर पाए तभी उन्हें राहत मिल पाएगी क्योंकि अधिकारी एसी दफ्तरों में बैठकर कागजों पर हवाई दावे कर रहे हैं । और खूंखार कुत्ते बच्चियों की जान ले रहे हैं ।

Sort:  

दुःखद