UP के बेसिक स्कूलों के शिक्षकों की ट्रांसफर प्रक्रिया शुरू,शासन पर तैयार किया जा रहा online पोर्टल

in #up2 years ago

logo_FC.jpegउत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद के साढ़े चार लाख से अधिक शिक्षकों का स्थानांतरण शुरू होने जा रहा है। इन तबादलों के लिए शासन स्तर से आनलाइन पोर्टल तैयार किया जाएगा। शिक्षकों को मानव संपदा की आइडी से स्थानांतरण पोर्टल पर लागइन करना होगा। इससे साफ्टवेयर मानव संपदा पोर्टल पर संबंधित शिक्षक का ब्योरा बिना मानवीय हस्तक्षेप के हासिल कर लेगा। इसके लिए महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने राष्ट्रीय सूचसू ना विज्ञान केंद्र को पत्र भेजा है।

जबकि महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने एनआइसी को भेजे पत्र में लिखा है कि जिले के अंदर , एक से दूसरे जिले और पारस्परिक स्थानांतरण के लिए आवेदन करने वालों को मानव संपदा पोर्टल की लागइन आइडी से ही स्थानांतरण पोर्टल पर लागइन किया जाना है। जिसके लिए दोनों अलग-अलग टीमें समन्वय बनाकर तैयारी करें।जिससे हर शिक्षक का विवरण स्थानांतरण पोर्टल पर आवेदन करने पर प्रदर्शितर्शि हो सकेगा। आवेदन करने वाला वही सूचना अलग से अंकित करेगा जो मानव संपदा पोर्टल पर नहीं है।