देखिए RPF पुलिस की सराहनीय पहल, रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए RPF ने की पानी की व्यवस्था

in #up2 years ago

IMG-20220703-WA0033.jpgउत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के रेलवे स्टेशन पर तिलमिलाती गर्मी से निजात दिलाने के लिए आरपीएफ पुलिस बल के द्वारा रेलवे स्टेशन पर पेयजल पानी की व्यवस्था की गई। स्टेशन पर रेल कुछ ही क्षण के लिए रुक पाती है । जिसकी वजह से यात्रियों को पानी मिलने में परेशानी होती है। इसी परेशानी से निजात दिलाने के लिए आरपीएफ पुलिस बल के द्वारा स्टेशन पर रेल रुकते ही यात्रियों को पीने के पानी की व्यवस्था की गई । जिसका सभी यात्रियों ने आरपीएफ पुलिस बल का आभार भी व्यक्त किया।

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ की कोतवाली सिविल लाइंस क्षेत्र स्थित अलीगढ़ के रेलवे स्टेशन पर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ पुलिस बल द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए पानी की व्यवस्था कराई गई इस भीषण गर्मी में यात्रियों ने भी ठंडा पानी पीकर अपने गले को तर किया। वही यात्रियों की सुविधा के लिए लगाए गए कैंप में आरपीएफ रेलवे पुलिस बल के जवान तैनात रहे और उन्होंने यात्रियों को गिलास में ठंडा पानी पिला कर राहत की सांस दिलाई आरपीएस इंस्पेक्टर राजीव वर्मा ने बताया कि अमृत महोत्सव के तहत रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए यह कैंप लगाया गया है जिस तरह से बिकट गर्मी हो रही है । और यात्री इस गर्मी से परेशान हैं उनकी मदद के लिए यह कैंप लगाया गया है। और रेलवे स्टेशन व गाड़ियों में पानी की सुविधा उपलब्ध कराई गई है.IMG-20220703-WA0035.jpg