AMU में कक्षा 9 के एग्जाम में उमड़ी छात्र-छात्राएं की भीड़,बाहरी छात्रों की सेवा में उमड़े AMU छात्र

in #up2 years ago (edited)

20220626_144342.jpgउत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के कोतवाली सिविल लाइंस क्षेत्र स्थित अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में रविवार को कक्षा 9 के लिए होने वाले प्रवेश परीक्षा में बड़ी तादाद में छात्र-छात्राओं के साथ उनके परिवार के लोग दूरदराज ग्रामीण क्षेत्रों सहित अन्य शहरों से परीक्षा कराने के लिए पहुंचे थे।अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में कक्षा 9 के एंट्रेंस एग्जाम में परीक्षा देने के लिए पहुंचे परिजनों के लिए अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के साइंटिफिक रिसर्च एकेडमी व कई सामाजिक संस्थाओं के द्वारा बदहाल गर्मी को देखते हुए मौलाना आजाद लाइब्रेरी के सामने पानी पीने के लिए स्टाल लगाए गए थे। जिससे कि बच्चों को एग्जाम दिलाने के लिए पहुंचे अभिभावकों को भीषण गर्मी के बीच पानी के लिए कहीं जूझना ना पड़े। इसके लिए साइंटिफिक रिसर्च एकेडमी की तरफ से लोगों को पानी पिलाने के साथ पुण्य का काम करते हुए व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में रविवार को कक्षा 9 की प्रवेश परीक्षा को लेकर यूपी सहित अन्य राज्यों व बाहरी जिलों से छात्र-छात्राएं अपने अपने अभिभावकों के साथ परीक्षा देने के लिए अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी पहुंचे थे। एएमयू में कक्षा 9 के लिए एंट्रेंस एग्जाम दिलवाने के लिए पहुंचे छात्र-छात्राओं व उनके परिजनों की सेवा में AMU के छात्रों व बाहरी सामाजिक संस्थाओं द्वारा भीषण गर्मी के दृष्टिगत जगह जगह पानी पिलाने के लिए कैम्प आयोजित किये गए हैं। जिसमें AMU छात्रों सहित जिले की प्रमुख सामाजिक संस्थाओं ने भी भाग लिया है। वहीं इस कैम्प में भीषण गर्मी के चलते जगह-जगह पानी और शरबत के कैंप सहित मेडिकल परीक्षण की व्यवस्था भी रखी गई है। वही बाहर से आए छात्र छात्राओं को क्लासरूम तक छोड़ने की भी छात्रों द्वारा व्यवस्थाएं की गई हैं, एएमयू में कक्षा 9 में प्रवेश पाने के लिए देशभर के हजारों छात्र-छात्राएं भाग लेने के लिए कैंपस में हर वर्ष आते हैं, आपको बता दें कि पूर्व में कोई प्रवेश परीक्षाओं के दौरान बाहरी जिलों से आने वाले छात्र व उनके परिजनों को पानी व विभिन्न प्रकार की समस्याएं देखने को मिलती थी जिसको लेकर इस बार कक्षा 9 की प्रवेश परीक्षा में एएमयू छात्रों व जिले की प्रमुख सामाजिक संस्थाओं द्वारा एएमयू कैंपस में कैंप आयोजित किए गए हैं जिनमें छात्रों व उनके परिजनों को पानी शरबत व मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इस दौरान बाहर से आए लोग एएमयू छात्रों का शुक्रिया अदा करते हुए नजर आए हैं।20220626_144318.jpg

Sort:  

https://wortheum.news/@shankarbansari

अपील

बूंद बूंद से घड़ा भरता है
हमने पहल कर दी है

हमने आपको लाइक और फॉलो किया है अब बारी आपकी

आपका सहयोग ही हमें आगे तक ले कर जाएगा

आपके एक लाइक करने से हमें पावर प्राप्त होगी जिससे हम आगे और भी लाइक कर सके

आपकी इच्छा हो तो हमारी खबरों को लाइक और फॉलो करें

Appeal

A little goes a long way
we have initiated

We have liked and followed you, now it's your turn

Your cooperation will only take us forward

By giving one of your likes, we will get power so that we can bring more