अलीगढ़ देखें फिल्मी स्टाइल में पानी से भरे खेतों में पलटी कार, स्टेरिंग उखाड़ रखा कार के ऊपर

in #up2 years ago

20220620_161817.jpgजी हां पानी से भरे खेतों के बीचो-बीच पलटी यह कार कोई प्लास्टिक की कार नहीं है। बल्कि सड़क पर फर्राटे भरने वाली नोएडा नंबर की लाल रंग की एक असली कार है। जो सामने से आए एक अज्ञात वाहन को बचाने के चक्कर में अलीगढ़ पलवल हाईवे से उतर कर फिल्मी स्टाइल में खेतों में भरे पानी के बीच बीच पहुंचकर पलट गई। पानी के अंदर कार पलटते ही उसके चारों पहिए ऊपर हो गए और तेज रफ्तार कार की छत पानी में धस गई। इस दौरान हादसे में कोई हताहत नहीं हुई। बल्कि किसी शरारती तत्व के द्वारा कार के स्टेरिंग को उखाड़कर धान के खेतों में पानी के अंदर उलटी पलटी हुई कार के ऊपर जरूर रख दिया।

यूपी के अलीगढ़ जिले की कोतवाली खेर क्षेत्र के अलीगढ़ पलवल हाईवे स्थित सुजानपुर गांव स्थित पानी की टंकी के पास नोएडा नंबर की एक तेज रफ्तार कार का चालक अचानक सामने से आए अज्ञात वाहन को बचाने के चक्कर में कार की रफ्तार पर नियंत्रण खो बैठा। जिसके बाद लाल रंग की तेज रफ्तार कर अलीगढ़ पलवल हाईवे से उतरकर सड़क किनारे पानी से भरे धान के खेतों में जा घुसी और फिल्मी स्टाइल में पानी से भरे खेतों में कार पलटते हुए उल्टी हो गई। जिसके चलते फिल्मी स्टाइल में पलटी कार के चारों पहिए पानी से भरे खेतों में उल्टे हो गए हो कार की छत पानी में धंस गई। पानी से भरे खेतों में कार पलट ती हुई देख ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे और फिल्मी स्टाइल में पानी के अंदर पलटी कार में फंसे चालक को कार के शीशे तोड़कर बाहर निकाला गया।

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ की कोतवाली खैर क्षेत्र के अलीगढ़ पलवल हाईवे पर स्थित सुजानपुर गांव स्थित पानी की टंकी के पास देर रात एक तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला है। जहां एक तेज रफ्तार कार का चालक फर्राटा भर कर अलीगढ़ पलवल हाईवे पर जा रहा था। बताया जा रहा है कि उसी दौरान तेज रफ्तार कार के सामने एक अज्ञात वाहन अचानक आ गया। सामने से आए उस अज्ञात वाहन को बचाने के चक्कर में नोएडा नंबर की लाल रंग की कार में सवार चालक अपनी कार की रफ्तार पर नियंत्रण खो बैठा। जिसके बाद तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होते हुए अलीगढ़ पलवल हाईवे से उतरकर सड़क किनारे पानी से भरे धान के खेतों में जा घुसी और पानी से भरे धान के खेतों में कार फिल्मी स्टाइल में पलट गई। पानी से भरे खेत में कार पलटते ही कार के चारों पहिए ऊपर हो गए और कार की छत पानी में धंस गई। धान के खेत में कार पलट के देख लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और कार में फंसे चालक को कार के शीशे तोड़कर बाहर निकाला गया। इस दौरान किसी शरारती तत्व ग्रामीण के द्वारा कार की स्टेरिंग उखाड़ कर कार के ऊपर रख दी गई।20220620_161705.jpg20220620_161733.jpg20220620_161758.jpg