अलीगढ़ देखिए ब्लैक पल्सर से हो रही हैं लूट, ब्लैक पल्सर वालों पर पुलिस ने कसा शिकंजा, चलाया अभियान

in #up2 years ago

20220517_094049.jpgउत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ में ब्लैक पल्सर चलाने वालों के खिलाफ पुलिस ने अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है आपको बताते चलें कि अगर आप ब्लैक पल्सर बाइक चला रहे हैं तो सावधान हो जाइए क्योंकि ज्यादातर लुटेरों के द्वारा आम जनमानस के साथ मोटरसाइकिल सवार होकर ही लूट ओर छिनैती की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। सीसीटीवी फुटेज में चिन्हित करते हुए एसएसपी के निर्देश पर ब्लैक पल्सर को पुलिस चेकिंग के दौरान संदिग्ध लगने पर हिरासत में लेने के निर्देश दिए गए हैं।

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ में अब ब्लैक पल्सर वालों लुटेरों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है। आपको बताते चलें कि महानगर अलीगढ़ में पिछले दिनों से कई लूट की वारदातें अचानक से बढ़ी है। शहर में अचानक बड़ी लूट की वारदातों को देखने के बाद पुलिस ने जब अपनी जांच पड़ताल शुरू की तो जांच पड़ताल में ब्लैक पल्सर बाइक सवार लुटेरे पुलिस की जांच पड़ताल में सामने आए है। जिसके बाद ब्लैक पल्सर बाइक सवार लुटेरों को चिन्हित करते हुए पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों के फुटेज भी जारी कर दिए हैं। जिसके बाद अलीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कॉलेज में अधीन या थाने के निर्देश पर अलीगढ़ के सभी चौराहों पर तैनात पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए गए हैं कि ब्लैक पल्सर सवारों की चेकिंग करे और संदिग्ध होने पर हिरासत में ले लिया जाए। इसके साथ ही पुलिस प्रशासन ने शहरवासियों से अपील की है कि वह अपने वाहन के सभी दस्तावेज साथ लेकर चले।

Sort:  

super

आप भी मेरी पोस्ट को लाईक जरूर करें