देखें पुलिसकर्मियों समेत घायलों पर एंबुलेंस रुकते ही दबंगों ने बोला हमला,पिटाई का वीडियो वायरल

in #up2 years ago

20220620_144442.jpgउत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के थाना दादों में तैनात होमगार्ड नत्थू सिंह के द्वारा बताया गया कि देर रात करीब 9:30 बजे मारपीट में घायल कुछ लोगों को उपचार कराने के लिए सरकारी एंबुलेंस से सीएचसी छर्रा लेकर पहुंचा था। तभी मारपीट करने वाले डेढ़ दर्जन से ज्यादा दबंग लोग अस्पताल पहुंच गए और अस्पताल में एंबुलेंस रुकते ही उक्त दबंग लोगों ने एंबुलेंस में मौजूद पुलिसकर्मियों समेत घायलों को एंबुलेंस से खींच कर जमीन पर गिरा लिया और पुलिस समेत घायल लोगों के ऊपर लात घूसों से हमला कर दिया। दबंगों द्वारा पुलिसकर्मियों और घायलों के ऊपर अस्पताल में बोले गए हमले का वीडियो मौके पर मौजूद किसी ग्रामीण द्वारा बना लिया गया ओर पुलिस कर्मियों सहित घायलों को पीटते हुए बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। मारपीट में घायल होमगार्ड का आरोप है कि छर्रा पुलिस के पहुंचने से पहले मारपीट करने वाले दबंग लोग उन्हें धमकी देकर गए हैं कि डॉक्टरी कराने के लिए अलीगढ़ अस्पताल पहुंचो तो वहां पर तुम्हारी अच्छी तरह से सभी लोगों की डॉक्टरी करा देंगे।

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के थाना दादों में तैनात होमगार्ड नत्थू सिंह का कहना है कि दादो क्षेत्र के एक गांव में ग्रामीणों के दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई थी। जिसके बाद गांव के अंदर दो पक्षों में हुई मारपीट के बाद एक पक्ष मुकदमा दर्ज कराने के लिए थाने पहुंचा था। आरोप है कि दबंग ग्रामीणों द्वारा पीड़ित पक्ष के लोगों के साथ मारपीट की गई थी। मारपीट में सभी लोग लहूलुहान हो गए थे। जिसके बाद थाने पर पीड़ितों द्वारा दी गई तहरीर के बाद थाना अध्यक्ष के आदेश के पर घायलों का मेडिकल परीक्षण के लिए सरकारी एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छर्रा पर पुलिसकर्मियों की मौजूदगी देर रात करीब 9:30 बजे घायल थान सिंह और नेम सिंह को लेकर पहुंचे थे। आरोप है कि जैसे ही एंबुलेंस अस्पताल पहुंचे तभी अस्पताल में एंबुलेंस के रुकते ही घायलों के साथ मारपीट करने वाले दबंग ग्रामीण अस्पताल पहुंच गए और एंबुलेंस मैं मौजूद घायलों को लेकर पहुंचे पुलिस कर्मियों के साथ गाड़ियों से खींच कर लात घूसों से हमला बोल दिया हमला होता देख घायलों का मेडिकल उपचार कराने पहुंचे पुलिसकर्मी अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे उसी दौरान दबंगों ने एंबुलेंस में मौजूद नेम सिंह को एंबुलेंस से खींच कर जमीन पर गिरा लिया और लात घुसा से बेरहमी के साथ हमला बोल दिया। होमगार्ड नत्थू का आरोप है कि समेंना गांव निवासी करीब डेढ़ दर्जन दबंग लोगों में पुलिसकर्मियों और घायलों का हमला बोला था। इस दौरान दबंगों के दोबारा सीएचसी छर्रा पर पुलिसकर्मियों और घायलों के साथ की जा रही मारपीट के बाद अपनी जान बचा कर मौके से भाग एक पुलिसकर्मी के द्वारा अस्पताल के अंदर घुस कर दबंगों द्वारा बोले गए हमले की सूचना फोन कर दादो थानाध्यक्ष को दी गई। सूचना पर थाना छर्रा पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही दबंग हमलावर पुलिसकर्मियों और घायलों को अलीगढ़ पहुंचने पर देख लेने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए। आरोप है कि दबंगों द्वारा धमकी दी गई थी अलीगढ़ जिला अस्पताल पहुंचो तब तुम्हारे अच्छी तरह से डॉक्टरी कराएंगे।20220620_144819.jpg

Sort:  

So sad