अलीगढ़ स्कूटी सवार सिपाही पत्नी समेत सड़क पर बने गहरे पानी के गड्ढे में गिरे, हादसे का CCTV आया सामने

in #up2 years ago

20220618_185321.jpgजी हां उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ में 22 सेकंड के ख़ौफनाक मंजर का एक दिल दहला देने वाला सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। इस 22 सेकंड के सीसीटीवी वीडियो ने अलीगढ़ के स्मार्ट सिटी और नगर निगम की घोर लापरवाही की पोल खोल कर रख दी है। आपको बता दें रामघाट रोड पर नगर निगम के द्वारा जेसीबी से एक गहरा गड्ढा खुदवा दिया गया। लेकिन आज अचानक आसमान से बरसात हुई ओर बरसात का पानी सड़क के बीचो बीच बने उस कई फुट गहरे गड्ढे में बरसात का पानी भर गया। तभी वर्दी पहने एक सिपाही स्कूटी पर सवार होकर अपनी पत्नी को लेकर क्वार्सी थाने की तरफ जा रहा था। तभी सड़क के बीचोबीच बने गहरे गड्ढे में भरे बरसात के पानी में स्कूटी सवार सिपाही और उसकी पत्नी जा गिरे ओर गहरे गड्ढे में गिरते ही स्कूटी सवार सिपाही और उसकी पत्नी स्कूटी समेत गहरे पानी में डूब गए। हादसा होता देख सड़क पर गुजर रहे लोग सड़कों के इधर उधर से दौड़कर मौके पर पहुंचे और अपनी जान बचाने के लिए चीख चिल्ला रहे सिपाही और उसकी पत्नी को सड़क पर बने गहरे गड्ढे के पानी से बाहर निकाला गया। घटना का वीडियो इलाके में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया और उसके बाद यह सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं।20220618_185520.jpg20220618_185454.jpg