देखें गरीबों के निवाले पर डाका, राशन माफिया ने की लूट,जप्त किए 300 कट्टे कालाबाजारी का सरकारी चावल

in #up2 years ago

उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ में सरकारी राशन की कालाबाजारी करने वाले राशन माफिया जमकर लूट मचाए हुए। कोरोना काल में सरकार के द्वारा गरीबों को मुफ्त में सरकारी राशन बांटने के लिए निर्देश दिए गए थे।जिस सरकारी राशन से राशन माफिया डीलर गरीबों निवाले पर लात मारकर अपना पेट भरने के साथ साथ सरकारी राशन के चावल की कालाबाजारी का मोटा मुनाफा कमाते हुए अपनी जेब भरने में लगे हुए हैं। जबकि सरकारी राशन की लूट करने वाले राशन माफियाओं के द्वारा जिला प्रशासन की नाक के नीचे गरीबों के हक पर भृष्ट राशन डीलर डाका डाल रहे है। जबकि जिले में आए दिन ऐसे भृष्ट राशन डीलरों के खिलाफ लगातार शिकायतें आती रहती हैं।लेकिन वहीं राशन डीलर गरीबों के हिस्से के राशन से कालाबाजारी करने में लगे हुए हैं। ताजा मामला अलीगढ़ जनपद 20220624_111851.jpgकी तहसील कोल इलाके के थाना क्वार्सी इलाके के नगला पटवारी क्षेत्र से सामने आया है। डीएम से की गई शिकायत के बाद डीएम के निर्देश पर एसीएम द्वितीय सहित जिला आपूर्ति विभाग समेत मंडी समिति की टीम के द्वारा एक पुराने मकान पर राशन के सरकारी चावल की कालाबाजारी की मिली शिकायत के बाद छापेमारी की गई। इस दौरान अधिकारियों के द्वारा एक मकान के अंदर से करें राशन माफियाओं के द्वारा गरीबों से लूटे गए करीब 300 कट्टे सरकारी चावल के राशन माफियाओं के कब्जे से बरामद किए गए।

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के थाना क्वार्सी क्षेत्र के नगला पटवारी में एक पुराने मकान में राशन के चावल की खरीद-फरोख्त की जानकारी प्राप्त होने के बाद जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह के निर्देश पर नगर मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार के नेतृत्व में एसीएम द्वितीय प्रदीप कुमार वर्मा ने आपूर्ति विभाग और मंडी समिति की टीम के साथ मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करते हुए 300 कट्टे अवैध चावल पकड़ा है। आपको बता दें कि अलीगढ़ में राशन के चावल की कालाबाजारी काफी लम्बे समय से फल फूल रहा है जिसकी जानकारी अधिकारियों को भी दी जाती है माल बरामद कर कब्जे में भी लिया जाता है लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति ही रह जाती है।20220624_111923.jpg

Sort:  

Like Done भाई साहब जी, आप हमारे like करें

Bilkul

wortheum में खबरों को लाइक ओर कमेंट करके अपनी ओर अपने साथी की ताकत को बढ़ाये।
सबका साथ सबका विकास

Good