देखें नमक फैक्ट्री की आड़ में तैयार किया जा रहा मिलावटी खाद, प्रशासन मौन

in #up2 years ago

20220628_121840.jpgउत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ में मिलावटखोरों के द्वारा नमक फैक्ट्री की आड़ में यूरिया बनाने के अवैध गोरखधंधा बड़ी तादाद में किया जा रहा है नमक फैक्ट्री की आड़ में नकली यूरिया खाद की सप्लाई इलाकों में बड़ी तादाद में की जा रही है। तस्वीरों में आप शौक तो पर देख सकते हैं कि फैक्ट्री के बाहर खड़े ट्रकों में बड़ी तादाद में नकली यूरिया खाद तैयार कर भरा हुआ है। जबकि फैक्ट्री के अंदर करीब 25 से 30 मजदूर नकली यूरिया खाद बनाने में जुटे हुए हैं।

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के थाना पिसावा क्षेत्र के गांव ग्राम सबलपुर मैं नकली यूरिया खाद को असली जैसे दिखने वाले यूरिया खाद के कट्टों में पैकिंग की जाती है और आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई की जाती है। फैक्ट्री में 20 से 25 मजदूर प्रतिदिन काम करते है दो ट्रक UP 83 BT 6401 RJ 05 GB 3964 मौके पर मौजूद मिले जो नकली यूरिया खाद को सप्लाई का कार्य करते हैं।जबकि आसपास के किसानों में विरोध का माहौल है मामले की संबंधित थाना और अधिकारियों को दे दी गई है
20220628_121901.jpg