अलीगढ़ में महानगर योजना 2031 पर आयेजित की गई बैठक, पुराने उद्योगों पर भी हुई चर्चा

in #up2 years ago

20220302_102029.jpgउत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ में मंडलीय कमिश्नर की अध्यक्षता में प्रस्तवित महानगर योजना 2031पर चर्चा व सझाव के लिए बैठक कमिश्नर सभागार में आयेजित की गई जिसका संचालन गौरांग राठी उपाध्यक्ष ए डी ए ने किया।बैठक में टाउन प्लानर भी मौजूद रहे।

बैठक की शुरुआत में ही सतीश माहेश्वरी महानगर अध्यक्ष उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रत्तिनिधि मण्डल ने पुराने अलीगढ शहर में पहले से ही स्थापित व पूरे शहर में बिखरे हुए ऊद्योगो की ओर से चिंता जाहिर की व यह मांग की की इस योजना में यह आश्वासन दिया जाय कि योजना में भूमि उपयोग भले ही कुछ और दर्शाया हो पर उसका असर वर्तमान उद्योगों पर नही पड़ेगा। इस विषय पर बहुत ही गहनता से विचार किया गया। साथ ही अलीगढ राजमार्गो पर जो औद्योगिक व्यवस्था प्रतावित की गई है उसे डॉक्यूमेंट में उल्लेखित किया जाय। बाय एम झा जिला चेयरमैन ने बहुत ही विस्तार रूप से , सड़क, यातायात, पानी,बिजली,पार्क इत्यादि पर सूझाव दिए व बढ़ती आबादी के हिसाब से इसका 2031 तक का प्रोवीजन करने का सुझाव दिया। मंडलीय कमिश्नर महोदय गौरव दयालजी ने हमारे सझाव बहुत गौर से सुनने के बाद टाउन प्लैनेर को इन्हें कमेटी के समक्ष संस्तुति के लिए प्रस्तुत करने फिर योजना में सम्लित करने को कहा। दोनों वरिष्ठ अधिकारियो ने यह आश्वसन दिया कि पहले से चल रहे उद्योगों को विस्थापित करने का कोई इरादा नही है , इंडस्ट्री को और बढ़ावा ही दिया जाएगा।