अलीगढ़ में फिर फूटा कोरोना बम, 10 के बाद 3 और मिले कोरोना संक्रमित, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

in #up2 years ago

coronavirus_1601447430.jpegउत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ में एक बार फिर लोगों पर अपना कहर भर पाने वाले कोरोना ने दस्तक दे दी है जहां आरटीपीसीआर की जांच रिपोर्ट में 3 महिला समेत 10 लोग कोरोनावायरस थे। जिसके बाद तीन और लोगों की जांच स्वास्थ्य विभाग के द्वारा की गई तो वह तीनों लोग भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए।अलीगढ़ जिले में अब तक 13 लोगों के कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जहां एक तरफ प्रशासनिक अधिकारियों में खलबली मची हुई है तो वही स्वास्थ्य विभाग में कोरोना को लेकर हड़कंप मचा हुआ है।

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ में एक बार फिर कोरोना ने अपनी दस्तक दे दी है। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बुधवार को 10 लोगों की आरटीपीसीआर जांच की गई थी। 10 लोगों की आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट में 3 महिलाओं समेत 10 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 10 लोगों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उनके संपर्क में आने वाले लोगों को भी सैंपल लेने के निर्देश दिए गए थे। आपको बताते चलें कि जिले में 3 महिलाओं समेत 10 लोग पहले ही कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके थे जिसके बाद बुधवार को 3 ओर कोरोना पॉजिटिव मरीज और मिलने के बाद जिला प्रशासन समेत स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। जिसके बाद अलीगढ़ जिले में अब कोरोना संक्रमितों का मिलना जारी है। आपको बता दें बुधवार को तीन नए केस मिले हैं। जिनमें थाना रोरावर इलाके में 24 वर्षीय महिला तो वहीं बादाम नगर में 75 वर्षीय पुरुष व कोर्ट ऑफ वार्ड कंपाउंड कंपनी बाग में 29 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है। अब तक अलीगढ़ जिले में कुल 13 लोग कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं एतिहाद के तौर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम और जिला प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों के भी जांच के लिए सैंपल लिए जा रहे हैं। कोरोना मरीजों के संपर्क में आए लोगों के सैंपल लेने के बाद जांच के लिए भेजे जा रहे हैं।

Sort:  

मेरे द्वारा आपकी खबरों को लाइक किया गया है आप से भी सहयोग की अपेछा।
सबका साथ सबका विकास

Ok