आजादी का 75वे अमृत महोत्सव को रैली निकाल दिया "हर घर तिरंगा" का संदेश

in #up2 years ago

IMG-20220809-WA0024.jpg
रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

बिधूना,औरैया। भारत सरकार के तत्वाधान में हर घर तिरंगा की पहल आज भगतसिंह चौराहे बिधूना से आजादी का 75वे अमृत महोत्सव को मनाया गया। जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष कमल सिंह दोहरे ने इसकी शुरुआत की उनके प्रतिनिधि अलोक सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री जी की अपील से यह कार्यक्रम की शुरुआत की गई है जिसको लेकर लोंगो में उत्साह व उमंग देखने को मिला यात्रा के दौरान हर व्यक्ति अपने हाथ में तिरंगा लेकर सड़कों पर जोश के साथ नारे बाजी करते हुए आजादी के पर्व का आंनद लिया एवं सबको एक सन्देश दिया कि IMG-20220809-WA0025.jpgइस महोत्सव में सभी लोग एक एक तिरंगा खरीदकर अपने मकान व् दुकान की छतों पर एवं गाड़ियों में हर जगह पर देश की आन बान शान को सुशोभित जरूर करें. तिरंगा यात्रा के दौरान मौके पर पुलिस प्रशासन की मौजूदगी सर्किल ऑफिसर एवं कोतवाल जीवाराम,सूर्यांश,एलआयू दीप सिंह,टीटू भदौरिया, शिवा ठाकुर, भानु ठाकुर, अंभुज सिंह, शनि चौहान,मन्ना सेंगर, अनुराग ठाकुर जिला मीडिया प्रभारी,प्रशांत सिंह,कौशलेन्द्र प्रताप सिंह, गौरव चौरसिया लगभग सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहें।

Sort:  

https://wortheum.news/@kunalagrawal#
👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻
Sir/Ma'am please follow me and like my post.