औरैया: एटीएम मशीन से छेड़छाड़ करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश

in #up2 years ago

733e20c1-2ecd-41a9-8955-59074b94dfc0_1669804452603.jpg

▪️एटीएम मशीन से छेड़छाड़ करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश

◾मास्टरमाइंड समेत दो साथी हुए गिरफ्तार, पांच सेकेंड में ट्रांजेक्शन फेल हो जाता था

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया। उत्तर प्रदेश के जिला औरैया पुलिस ने एटीएम से छेड़छाड़ कर लाखों रुपये निकालने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के मास्टरमाइंड को दो साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया है। यह लोग पहले तो लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए एटीएम और पिन ले लेते थे फिर एटीएम में कार्ड लगाकर रुपये फीड करते हैं।जैसे ही मशीन में अंदर रुपये बाहर निकलने की आवाज आती। वैसे ही वह रुपये निकलने वाली ट्राली को पांच सेकेंड अंगूठे से दाब देता इसके बाद ट्राली खुलती है। वह खाली और फिर दूसरी बार खुलती जिसमें रुपये आ जाते हैं। लेकिन, स्क्रीन में ट्रांजेक्शन फेल आ जाता है। ऐसे में रुपये भी निकल आते और खाते से कटते भी नहीं।सर्विलांस टीम व एसओजी टीम ने पुलिस के सहयोग से बुधवार को एटीएम से लाखों रुपये का फ़्रॉड करने वाले मास्टरमाइंड को उसके दो साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया। 79b49610-d798-45c8-be16-5c3f6258b3b4_1669804452598.jpg
पुलिस ने उनके पास से विभिन्न बैंको के 109 ATM व 70 हजार नगद बरामद किए। एसपी चारु निगम ने खुलासा करते हुए बताया कि बैंकों की चेकिंग के दौरान पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि तीन अलग-अलग मोटर साइकिल पर सवार साइबर अपराधी जोकि बैंक एटीएम मशीनो से छेड़छाड़ कर पैसों की जालसाजी करते है फफूंद रोड नहर पुल के पास खड़े है।इस सूचना का तत्काल संज्ञान लेते हुए कोतवाली पुलिस टीम मय साइबर/सर्विलांस व एसओजी टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर घेराबन्दी कर तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणों द्वारा पूंछतांछ के दौरान मुख्य अभियुक्त मनमोहन द्वारा बताया गया कि मैं व मेरे गिरफ्तार अन्य दो साथियों द्वारा मिलकर इन जालसाजी की घटनाओं को अंजाम दिया जाता था। 733e20c1-2ecd-41a9-8955-59074b94dfc0_1669804452603.jpgघटना को अंजाम देने के लिए दिनेश व रोहित द्वारा अपने आस-पास के भोले-भाले लोगों व अपने परिचितों को बहलाफुसलाकर व सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर उनका बैंक में खाता खुलाकर उनके खाता, ATM व पिन प्राप्त कर लेते थे।प्राप्त खाते में कुछ रुपये जमा कर उन्ही जमा पैसों को निकालने के लिए हम लोगों द्वारा अन्य राज्यों में जाकर ATM मशीनों से पैसा निकालने के दौरान ATM मशीनों में छेडछाड़ कर पैसों की निकासी कर लेते थे और एटीएम से फ्रॉड करके निकाल लेते थे। वह यह काम दो साल से कर रहे है। एसपी चारु निगम ने बताया कि अभियुक्त मनमोहन इससे पूर्व राजस्थान से धोखाधड़ी के मामले में जेल जा चुका है अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम को 25 हजार रुपये से पुरस्कृत किया जा रहा है।