31 अगस्त से आरंभ होगा दस दिवसीय "गणेश महोत्सव" का कार्यक्रम

in #up2 years ago

IMG-20220824-WA0019.jpg

• गणेश सेवा समिति फफूंद के पदाधिकारियों ने तैयारियां की पूर्ण

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

फफूंद औरैया। नगर के गल्ला मण्डी में श्री गणेश सेवा समिति फफूंद के तत्वाधान में आयोजित होने वाला प्रति वर्ष का कार्यक्रम जो लगातार 10 वर्ष से होता आ रहा है यह कार्यक्रम कस्बा फफूंद के होम गंज गल्ला मंडी में होता आ रहा है यह कार्यक्रम 31 अगस्त से 9 सितंबर तक चलेगा इस गणेश महोत्सव सुचारु रुप से संपन्न कराने के लिए मंगलवार की शाम को गणेश सेवा समिति की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता गणेश सेवा समिति के अध्यक्ष राम जी दुबे ने की तथा संचालन महामंत्री अनुपम कुमार वर्मा ने किया गणेश सेवा समिति के अध्यक्ष राम जी दुबे व प्रबंधक भरत लाल स्वर्णकार ने बताया की गणेश सेवा समिति के तत्वाधान में यह 11वां गणेश महोत्सव का कार्यक्रम है इसमें 31 अगस्त से 3 सितंबर तक श्री राम कथा 4 सितंबर से 5 सितंबर तक भजन संध्या 6 सितंबर को सुंदरकांड 7 सितंबर को जागरण झांकी 8 सितंबर को हवन पूजन 9 सितंबर को मूर्ति विसर्जन एवं भंडारा होगा। श्री राम कथा श्री रमेश जी रामायणी कुठौंद, भजन संध्या ऋषभदेव जी पांडे वृंदावन, सुंदरकांडश्री सरस जी महाराज श्री धाम वृंदावन, जागरण झांकी श्री गौरव गोस्वामी एटा, हवन पूजन सरस जी महाराज वृंदावन कराएंगे इस मौके पर संरक्षक हरीश चंद्र वर्मा, प्रबंधक भरत लाल स्वर्णकार, अध्यक्ष राम जी दुबे, उपाध्यक्ष राम जी सोनी, महामंत्री अनुपम कुमार वर्मा, अनुशासन समिति के अध्यक्ष उमेश चंद्र अवस्थी, हरिश्चंद्र स्वर्णकार पूर्व महामंत्री,पंडाल व्यवस्थापक अभिषेक गुप्ता, आनंद गुप्ता, सूचना मंत्री हरिओम तिवारी उर्फ बॉबी आदि लोग उपस्थित थे।

Sort:  

Good job