औरैया, पति, पत्नी और बेटे की मिली लाश,एक ही घर में मिले तीनों शव

in #up2 years ago

bb_1661411738.webp
पति, पत्नी और बेटे की मिली लाश,एक ही घर में मिले तीनों शव, पास में पड़ी थी लाइसेंसी रिवॉल्वर

• पुलिस व फॉरेंसिक टीम मामले की जांच करने जुटी

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया। औरैया में पति, पत्नी और बेटे की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई। मौके से लाइसेंसी रिवॉल्वर भी मिला है। गुरुवार सुबह जब छोटा बेटा कमरे में गया तब घटना की जानकारी हुई। बेटे की चीख सुन परिवार के अन्य सदस्य मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई। घटना आधी रात की बताई जा रही है। कोतवाली क्षेत्र के गुरुहाई मुहाल के रहने वाले और प्रकाश चंद्र महाविद्यालय के प्रबंधक संदीप पोरवाल उम्र (48), पत्नी मीरा पोरवाल (46) और बड़ा बेटा शिवम (26) का शव घर के कमरे में पड़ा मिला। whatsapp-image-2022-08-25-at-25301-pm-1_1661420471.webpपुलिस और फॉरेंसिक टीम छानबीन करने में जुटी हुई है। फिलहाल अभी मौत का कारण पता नहीं चला है। परिवार वालों के मुताबिक,दंपती और बेटे में कई दिनों से अनबन चल रही थी। परिवार वालों ने बताया कि घर की तीसरी मंजिल पर व्यापारी संदीप, पत्नी मीर का एक कमरे में शव पड़ा था जबकि बड़ा बेटा शिवम अलग कमरे में शव मिला। सभी अलग-अलग कमरे में रहते थे। दूसरी मंजिल पर छोटा बेटा ओमजी एक कमरे में रहता है। ओमजी इंटरमीडिएट का छात्र है। घटना के बाद से उसकी हालत खराब है। वह लगातार रो रहा है। घर के लोगों ने बताया, बुधवार की रात 10.30 बजे फोन पर संदीप से कॉलेज के कुछ लोगों ने बात की। साथ ही व्यापार को लेकर अन्य लोगों से भी फोन पर बात हुई। तब तक ऐसा कुछ नहीं था। जिनसे बात हुई वह लोग बताते हैं कि ऐसा लगा ही नहीं कि ऐसी घटना हो जाएगी। mur_1661418772.webpघटना रात के 2 या 3 के बीच की है। जब सब गहरी नींद में थे। घर में किसी को गोली चलने की आवाज तक नहीं सुनाई दी। परिवार के लोग इस बारे में कुछ भी नहीं बता रहे। लेकिन व्यापारी के साथ काम करने वाले लोगों का कहना है कि संदीप की बड़े बेटे से अनबन रहती थी। वह उससे परेशान भी थे। दरअसल, पिता सतीश अपने बेटे शिवम के आचरण को लेकर दुखी रहते थे। शिवम घटना से एक दिन पहले अपने पिता के कॉलेज में बीएड के छात्रों को पढ़ाने गया था। पिता ने ही उसको पढ़ाने के लिए भेजा था। पुलिस ने परिजनों से बात की, लेकिन घटना को लेकर कोई कुछ बता नहीं पा रहा है। पुलिस ने कमरे को सील कर दिया है। फोरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया गया है। Screenshot_2022_0825_203927.jpgसीओ सिटी सुरेंद्र नाथ का कहना है कि देर रात गोली चली है, सभी गहरी नींद में हो सकते हैं। कमरों के दरवाजे भी बंद थे। इसलिए गोली चलने की आवाज सुनाई नहीं दी होगी। पुलिस जांच में जुटी है कि किसने पहले दो को गोली मारकर खुद को गोली मारी या फिर कोई बाहरी आकर वारदात को अंजाम दे गया। सभी बिंदु पर पड़ताल की चल रही है। ADG भानु भास्कर भी मौके पर पहुंचे हैं।व्यापारी सतीश पोरवाल, प्रकाश, प्रदीप और संदीप चारों भाई का मकान एक ही गली में अगल-बगल है। संदीप पोरवाल प्रकाश चन्द्र महाविद्यालय में प्रबंधक भी थे। LPG पंप से लेकर ईंट भट्टा तक है।

Sort:  

Like my post