एन टी पी सी ने बांटे ग्रामवासियों को १ हजार तिरंगा

in #up2 years ago

IMG_20220810_204907.jpg
रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

दिबियापुर,औरैया। हर घर तिरंगा अभियान सरकार द्वारा बनायीं गयी एक योजना है। इस योजना कालक्ष्य भारत के हर घर तिरंगा लहराने का है। सरकार द्वारा इसके लिए 20 करोड़ घरों में तिरंगा लहराने का निश्चय किया गया है। देश की पूरी जनता के लिए सरकार की यह अपील है कि 13 अगस्त से 15 अगस्त के बीच पब्लिक पार्टिसिपेशन के जरिये 20 करोड़ घरों में तिरंगा लहराएं। श्री नरेंद्र मोदी जी कि सभी जनता से ये अपील है कि स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त को हर घर में तिरंगा लहराया जाएं। यह पल देश के लिए बहुत ही गर्व का होगा। इस अभियान का उद्देश्य देश के नागरिकों के दिलों में देशभक्ति की भावना को बढ़ाना और देश के लिए प्रेम जागरूक करना है साथ ही हमारे राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान की भावना को पैदा करना है ताकि देश का प्रत्येक नागरिक अपने देश की रक्षा के लिए हमेशा आगे खड़ा रह सके। गाँवों में भी “ हर घर तिरंगा ” अभियान सुगमतापूर्वक पहुँच सके, इसी के मद्देनजर आज दिन बुधवार को एनटीपीसी औरैया परियोजना द्वारा एनटीपीसी की नैगम सामाजिक दायित्व (सी.एस.आर. नीति के अंतर्गत “ हर घर तिरंगा ” अभियान को सार्थकता प्रदान करते हुए ग्राम पंचायत सींगनपुर-परवाहा, विकास खंड भाग्य नगर, जनपद औरैया तथा ग्राम पंचायत कैंजरी, विकास खंड भाग्य नगर, जनपद औरैया में ग्राम प्रधानों की गरिमामयी उपस्थिति में एनटीपीसी औरैया के श्री रॉय थॉमस, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन), वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा दोनों गाँवों के ग्रामवासियों को लगभग 1,000 झंडे वितरित किये गये।