लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है ।

in #up2 years ago

माननीय वरिष्ठ न्यायमूर्ति/माननीय कार्यपालक अध्यक्ष, उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के आदेश दिनांक ०१-०६-२०२२ के अनुपालन में दिनांक ०३ जुलार्इ २०२२ (रविवार) को आर्बीटूेशन वादों (Hire Purchase Matters) के निस्तारण हेतु विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है ।
IMG-20220627-WA0190.jpg
उक्त क्रम में श्री प्रमोद कुमार शर्मा जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिद्धार्थनगर की अध्यक्षता में आज दिनांक २७-०६-२०२२ को आर्बीटूेशन वादों (Hire Purchase Matters) के निस्तारण हेतु प्री-टूायल बैठक का आयोजन किया गया ।
उक्त बैठक में श्री हिमांशु दयाल श्रीवास्तव अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश न्यायालय संख्या-३ सिद्धार्थनगर, श्री कामेश शुक्ला अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश/ एफ०टी०सी०-१ सिद्धार्थनगर, श्री ब्रजेश कुमार-द्वितीय अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश/ एफ०टी०सी०-२ सिद्धार्थनगर, श्री चन्द्रमणि पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिद्धार्थनगर, श्री सुयश् त्रिपाठी मैनेजर श्रीराम टांसपोर्ट फाइनेेन्स लि०, श्री नीरज कुमार पाण्डेय ब्रांच मैनेजर श्री राम सिटी यूनियन फाइनेेन्स लि०, श्री अंगद प्रसाद गुप्ता, श्री वेदान्त गौरव व श्री पवन कुमार पाण्डेय कम्पनी के पैनल अधिवक्ता तथा वादकारीगण व उनके विद्वान अधिवक्तागण उपस्थित रहे ।

    श्री प्रमोद कुमार शर्मा जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सिद्धार्थनगर द्वारा बैठक में उपस्थित अधिकारीगण, फाइनेेन्स कम्पनी के प्रतिनिधि व विद्वान अधिवक्तागण तथा वादकारीगण व उनके विद्वान अधिवक्तागण से आर्बीटूेशन वादों (Hire Purchase Matters) के निस्तारण पर विचार विमर्श किया गया, जिससे आगामी विशेष लोक अदालत में आर्बीटूेशन वादों के अधिकाधिक मामलों के निस्तारण की सम्भावना प्रतीत हो रही है ।

    यह जानकारी श्री चन्द्रमणि, पूर्णकालिक सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सिद्धार्थनगर द्वारा दी गयी ।