Who is Arpita mokherjee: कौन है अर्पिता मुखर्जी,जिन के घर ED को मिला 20 करोड़ कैश;

in #up2 years ago

Screenshot_2022-07-23-08-50-54-36_6ee1490f6338a5d500212cdd6f65b6c2__01__01.jpg पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री घोटाले की जांच के दौरान 20 करोड़ रुपये कैश बरामद होने के बाद बंगाल में सियासी हलचल तेज हो गई है। भाजपा को तृणमूल कांग्रेस को घेरने का एक मौका मिल गया है। हालांकि, टीएमसी ने अर्पिता मुखर्जी से पल्‍ला झाड़ना शुरू कर दिया है, जिनके घर से प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी में 20 करोड़ रुपये मिले हैं। इस बीच भाजपा ने अर्पिता को बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी का करीबी बताते हुए हमला किया है। आइए आपको बताते हैं कि आखिर कौन हैं अर्पिता मुखर्जी? क्‍यों बंगाल के शिक्षा मंत्री से जुड़ रहा है अर्पिता का नाम?

फिल्‍म एक्‍ट्रेस रह चुकी हैं अर्पिता मुखर्जी
पश्चिम बंगाल में शिक्षा भर्ती घोटाले की जांच इडी कर रही है। अर्पिता मुखर्जी के घर पर इडी ने छापेमारी के दौरान करीब 20 करोड़ कैश बरामद हुआ है। वहीं, पार्थ चटर्जी के घर पर भी शुक्रवार से ही इडी की छापेमारी चल रही है। अर्पिता बांग्‍ला फिल्‍म इंडस्‍ट्री से जुड़ी रही हैं। उन्‍होंने कई फिल्‍मों में काम किया है। हालांकि, लीड रोल की जगह वह ज्‍यादातर फिल्‍मों में साइड रोल में ही नजर आई हैं। बांग्‍ला के अलावा अर्पिता ने ओडिया और तमिल फिल्‍मों में भी काम किया है। अर्पिता सुपरस्टार प्रोसेनजीत और जीत अभिनीत बांग्ला फिल्मों में साइड रोल करने के दौरान चर्चा में आई थीं। वहीं, अर्पिता को बांग्‍ला फिल्म 'अमर अंतरनाड' में भी अभिनय के दौरान नोटिस किया गया था।