उन्नाव में युवक ने खुद को लगाई आग:इलाज के दौरान तोड़ा दम, घर के कमरे में डीजल छिड़क कर लगाई आग

उन्नाव में गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के डॉक तार कॉलोनी निवासी एक युवक मंगलवार रात घर पहुंचा। जहां पर उसने ऊपरी मंजिल में बने कमरे में डीजल छिड़क कर खुद को आग लगा ली। चीख पुकार सुन घर पर मौजूद लोग मौके पर दौड़े। किसी तरह आग बुझाकर उसे इलाज के लिये ले गये। जहां बुधवार सुबह कानपुर हैलट में उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पीएम के बाद उसका शव घर लाया गया। शव देख परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

डॉक तार कॉलोनी निवासी संतोष जायसवाल का 30 वर्षीय बेटा किशन कानपुर में एक गैस एजेंसी में काम करता था। उसकी पत्नी सोनम ने बताया कि बीती रात श्री किशन नशे की हालत में घर पहुंचे। जहां वो सीधे ऊपरी मंजिल में बने कमरे में चले गये। जिसके बाद खुद के ऊपर डीजल छिड़क कर आग लगा ली। आग का गोला बन वो कमरे से बाहर की ओर निकले। जिस पर मां आशा परिजनों के साथ दौड़ी और किसी तरह आग बुझाई।

90 फीसदी झुलसने के कारण उसे गंभीर हालत में परिजन नगर के निजी अस्पताल ले गये। जहां हालत गंभीर होने पर उसे कानपुर रेफर कर दिया गया। जहां श्री किशन को भर्ती कराया गया। इस दौरान बुधवार सुबह उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत होने पर कानपुर हैलट में उसका पीएम कराया गया। जिसके बाद उसका शव घर लाया गया। जहां पति का शव देख पत्नी सोनम, मां आशा और मृतक की दो बेटियों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। वहीं परिजन आत्महत्या करने का कोई सही कारण नहीं बता सके हैं।ramghar-gola_1639829929.jpg