भूमाफिया बीरबल गुजराती के विरूद्ध कुल चल अचल संपत्ति की कुर्की जब्तीकरण की कार्यवाही हुई

JHJ.jpg दिनांक 16/02/2018 को राजस्व निरीक्षक बंथर तहसील सदर उन्नाव द्वारा तहरीरी सूचना दी गई कि उनके राजस्व निरीक्षक अधिकार क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नेतुआ (शुक्लागंज) , खैरहा एहतमाली परगना सिकन्दरपुर सरोसी तहसील व जिला उन्नाव आते हैं उक्त ग्रामों की सरकारी भूमियों को भूमाफिया बीरबल गुजराती अपने अन्य साथियों के साथ जो प्रापर्टी डीलिंग का काम करते हैं उक्त व्यक्तियों ने जालसाजी धोखाधडी करके दूसरे भूमि नम्बरों को बैनामा करके क्रेतागणों को उक्त ग्रामों की ग्राम समाज की भूमियों पर कब्जा दे दिया है । राजस्व निरीक्षक उपरोक्त की सूचना पर थाना हाजा पर तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत हुआ जिसमें अभियुक्त बीरबल गुजराती उपरोक्त व उसके अन्य साथियों के विरूद्ध आरोप पत्र प्रेषित किया गया । दिनांक 04/12/2018 को किशोरी लाल पुत्र स्वर्गीय शिवलाल निवासी आनन्दनगर शुक्लागंज थाना गंगाघाट उन्नाव द्वारा सूचना दी गई कि उसकी भूमि स्थित खैरहा एहतमाली पर अभियुक्त बीरबल गुजराती उपरोक्त द्वारा जबरदस्ती कब्जा कर सड़क बनवा ली है, विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी गई जिसके सम्बन्ध में किशोरी लाल उपरोक्त की सूचना पर थाना हाजा पर अभियोग पंजीकृत होकर विवेचना की गई तथा आरोप पत्र न्यायालय में प्रेषित किया गया । अभियुक्त बीरबल गुजराती उपरोक्त के विरूद्ध थाना हाजा पर भूमि कब्जा आदि से सम्बन्धित अन्य आपराधिक अभियोग पंजीकृत हैं, अभियुक्त बीरबल गुजराती उपरोक्त द्वारा अनाधिकृत रूप से अपने भौतिक एवं आर्थिक बुनियादी लाभ के लिए गैंग के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर अपराध करके समाज के गरीब लोगों को डरा धमकाकर व भयभीत कर उनकी भूमि पर अनाधिकृत रूप से कब्जा कर जमीन खरीद फरोख्त कर अनाधिकृत रूप से धन अर्जित किया गया है, जो जनपद स्तर पर चिन्हित भू-माफिया भी है। जिनके विरूद्ध थाना गंगाघाट पर गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही मु0अ0सं0 165/21 धारा 2/3 उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं क्रियाकलाप निवारण अधिनियम की गई, जिसकी विवेचना प्र0नि0 कोतवाली उन्नाव द्वारा चुस्त विवेचना एवं प्रभावी पैरवी की गई । अभियुक्त की संपत्ति जब्तीकरण धारा 14(1) की कार्यवाही हेतु श्रीमान जिला मजिस्ट्रेट महोदय उन्नाव द्वारा अपना आदेश वाद संख्या 04/2022 , धारा 14(1) गिरोहबन्द अधिनियम में दिनांक 02/04/2022 जारी किया गया । जिसके अनुपालन में अभियुक्त द्वारा अनाधिकृत रूप से अर्जित की गयी चल-अचल संपत्ति की जब्तीकरण कार्यवाही प्रारम्भ की गई। जिसकी समस्त जानकारी आपके सामने स्क्रीन पर उपस्तिथ है .WhatsApp Image 2022-04-05 at 6.18.48 AM.jpegWhatsApp Image 2022-04-05 at 6.18.47 AM.jpegWhatsApp Image 2022-04-05 at 6.18.43 AM.jpegWhatsApp Image 2022-04-05 at 6.18.41 AM.jpegWhatsApp Image 2022-04-05 at 6.18.42 AM.jpeg