जिला जज डीएम व एसपी ने जिला जेल का किया औचक निरीक्षण

in #unnao2 years ago

उन्नाव- सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया कि जनपद न्यायाधीश हरवीर सिंह, रवीन्द्र कुमार जिलाधिकारी , दिनेश त्रिपाठी पुलिस अधीक्षक, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विराट कुमार श्रीवास्तव, सचिव रघुवंश मणि सिंह द्वारा जिला कारागार उन्नाव का त्रैमासिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला जज द्वारा जेल में निरुद्ध महिलाओं एवं पुरुष बंदियों को जेल प्रशासन द्वारा मुहैया होने वाली सुविधाओं एवं भोजन तथा साफ-सफाई की व्यवस्था के बारे में जाना एवं उनकी समस्यायें सुनी व सम्बन्धित अधिकारी को उसका निराकरण हेतु निर्देशित किया तथा बंदियों से रहन-सहन, खान-पान एवं स्वास्थ्य सेवा आदि के बारे में पूछ-ताछ किया गया। महिला बैरक, पुरुष बैरक, पाकशाला, चिकित्सालय आदि का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक द्वारा बताया गया कि जिला कारागार में रोटी बनाने वाली मशीन आ गयी है, किन्तु बिजली की पर्याप्त सप्लाई नहीं आ रही है। उक्त के सम्बन्ध में माननीय जिला जज ने सम्बन्धित अधिकारी को उसका निराकरण हेतु निर्देशित किया। जिला कारागार के जेल अधीक्षक द्वारा बताया गया कि जिला कारागार उन्नाव में कुल 1484 बंदी निरुद्ध है, जिनमें से 1376 पुरुष बंदी, 64 महिला बंदी तथा महिलाओं के साथ रह रहे 44 बच्चे निरुद्ध है। निरीक्षण के दौरान जिला कारागार की व्यवस्था संतोषजनक पाई गयी। माननीय जिला जज द्वारा महिला बैरक के निरीक्षण किया गया जिसके दौरान पाया गया कि महिलाओं को जरी-जरदोजी के तहत कुछ बंदी महिलाओं को सिलाई-कढ़ाई का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके अतिरिक्त सचिव द्वारा कोविड-19 के विषय में जानकारी दी एवं मास्क लगाने सेनेटाइजेशन व कोविड-19 गाइडलाइन पालन करने के लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया। सचिव महोदय द्वारा जिला कारागार में निरुद्ध बंदियों को उनके विधिक अधिकारों एवं जेल अपील के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गयी।

IMG-20220628-WA0015.jpg