सेना कैडेट्स एकेडमी में निशुल्क प्रशिक्षण पूर्व एनसीसी सिनियर द्वारा दिया जाएगा

in #unnao2 years ago

IMG-20220427-WA0026.jpg
उन्नाव (यूपी)। राष्ट्रीय सैनिक छात्र सेवा परिषद द्वारा संचालित सेना कैडेट्स एकेडमी उन्नाव मे 1 मई से प्रवेश प्रारंभ एक समारोह का आयोजन भी किया जाएगा इसमे कोचिंग सेंटर से प्रशिक्षण प्राप्त कर सेना मे चयनित हुए 10 युवाओ को सम्मानित किया जाएगा तथा उनके उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाए दी। कोचिंग प्रबंधक अंकित शुक्ला ने बताया कि उन्हे प्रशिक्षण दिया जाएगा जो सडक पर दौड कर तैयारी करते है तभी कई बच्चो का एक्सीडेंट हो जाता मृत्यु भी हो जाती कई बच्चो कि तैयारी भी सही से नही हो पाती सैकेडो युवाओ ने निःशुल्क प्रशिक्षण लेकर सेना कि वर्दी तक पहुंचने वाली एकमात्र यह एक कोचिंग सेंटर है देश मे जो कि निशुल्क प्रशिक्षण दे रहा है क्यो कि आज जो कोचिंग सेंटर चल रहे सब महीने मे 10 से 16 लेकर प्रशिक्षण देते आज गरीब किसान मजदूर के बच्चो से विद्या के नाम पर बिजनेस कर पैसा कमा रहे है सेना कैडेट्स एकेडमी का नाम फौजी अनिरुद्ध शुक्ला द्वारा दिया गया था तब से यहां निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है।