तौरा बजरंग धाम विशाल धनुष भंग का आयोजन ।

in #unnao2 years ago

उन्नाव : बिछिया ,IMG-20220601-WA0601.jpgबजरंग धाम रामलीला समिति के तत्वाधान मे एक दिवसीय धनुषभंग का आयोजन किया गया। मुख्य आकर्षण का केन्द्र रावण बाणासुर संवाद,जनक विलाप,औरपरशुराम लक्ष्मण संवाद रहा। जहाँ राम की भूमिका मे शोहित पांडेय हमीरपुर ,लक्ष्मण रविकांत त्रिपाठी (छुन्ना) बनी,जनक हरीश चंद मिश्रा बिल्लौर, रावण रमन त्रिपाठी, बाणासुर, जगमोहन सिंह चन्देल मंधना,परशुराम, सर्वेश द्रिवेदी के द्वारा बालाजी के पवित्र स्थल पर सुन्दर लीला का मंचन किया गया। यह लीला लगभग 6 वर्षो से निरन्तर होता आ रहा है। बजरंग धाम समिति ने बताया पिछले दो साल कोरोना के कारण रामलीला का मंचन बाधित रहा लेकिन बाबा की दया से एक दिवसीय धनुष भंग का आयोजन सफल रहा। रामकी लीलाओ का सुन्दर मंचन देखने के लिऐ काफी मात्रा मे नर और नारी मौजूद रहे लीला के दौरान ही हास्य कलाकार रोहित तिवारी के द्वारा बराबर लोगो का मनोरंजन करते रहे। लोग लक्ष्मण परशुराम का संवाद सुनने के लिऐ लोग सुबह 8 बजे तक पंडाल मे डटे रहे और दोनो कलाकारों ने दर्शकों को बैठने पर मजबूर कर दिया। उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष सतीश कुमार पांडे ने भगवान राम लक्ष्मण की आरती उतार लीला का शुभारम्भ कराया। कार्यक्रम का संचालन अतुल श्रीवास्तव ने किया ! इस अवसर पर बजरंग धाम समिति के अध्यक्ष पूत महाराज विनोद बाजपेई राम प्रकाश तिवारी समाजसेवी अजय पाल सिंह, लाला प्रजापति मोनू शुक्ला , राम जी त्रिवेदी सुनील मिश्रा शिवम प्रजापति, आदि कार्यकर्ता और हजारों की संख्या रामलीला के दर्शक मौजूद रहे ! बाबा की संध्या आरती के बाद दूरदराज से आए हजारों दर्शनार्थियों ने बाबा के दर्शन किए ! सुबह से लेकर शाम तक पूड़ी सब्जी हलवा बूंदी खीर इत्यादि व्यंजनों से बाबा का भंडारा रात्रि तक चलता रहा भीषण गर्मी में भी सुबह तक लोगों ने परशुराम लक्ष्मण संवाद का लुत्फ उठाया।