घर पर एचटी लाइन गिरने से 4 मवेशी झुलसे,2 मवेशियों की मौत बड़ा हादसा टला ।

in #unnao2 years ago

IMG-20220511-WA0143.jpgउन्नाव,पुरवा कस्बे के मोहल्ला कटरा में देर रात्रि जर्जर एचटी लाइन घर पर टूटकर जा गिरी शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई स्थानीय लोगों ने किसी तरह पानी डालकर आग पर काबू पाया वही घर में बंधी चार भैंसो में दो भैंसो की मौके पर ही मौत हो गई और दो भैंस करंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गई कारखाने में भी आग लग गई साथ ही पास में रखा आयसर इंजन भी चपेट में आ गया वहीं गृह स्वामी अखिलेश ने बताया कि 2014 में घर में जर्जर हाईटेंशन लाइन गिरने से तार की चपेट में आकर मेरी 18 वर्षीय पुत्री शिवानी की भी मृत्यु हो गई थी तब संबंधित अधिकारियों ने जर्जर तारो को बदले जाने की बात कही थी परंतु बदले नहीं गए फिर 2017 में हमारी दो भैंसे आग की चपेट में आकर मर गई उसके बाद भी बिजली विभाग ने जर्जर तार को नहीं बदला आज की घटना से 2 दिन पूर्व में जर्जर तार टूट कर गिर गया था जिसकी सूचना हमने बिजली विभाग के कर्मचारी इजहारु को बताया भी था तो उन्होंने कहा कि नया तार डालेंगे परंतु फिर भी इस ओर ध्यान नहीं दिया जिससे यह घटना हो गई और मेरी लाखो की दो भैसे करंट की चपेट में आ गई जिनकी मौके पर ही मौत हो गई और दो बुरी तरह से झुलस गई पूरा कारखाना आग की चपेट में आ गया जिससे मेरा आयशर इंजन जल गया है आपको बता दें कि 2014 में बच्ची की मृत्यु के बाद भी जर्जर तारों को बिजली विभाग ने नहीं बदला उसके बाद 2017 में दो भैंसों की भी जर्जर तार गिरने से दर्दनाक मृत्यु हो गई थी तब भी इस पर भी बिजली विभाग मौन रहा जबकि 2017 में ऐसी हुई घटना पर घर व स्थानीय लोगों ने उन्नाव पुरवा मार्ग पर सड़क जाम कर दिया था तत्कालीन एसडीओ आर के मिश्रा ने जाम खुलवाने को लेकर आश्वासन दिया था कि 3 दिन के अंदर जर्जर तारों को बदला जाएगा परंतु आज बिजली विभाग की उदासीनता के चलते एक बार फिर वही जर्जर तार ना बदले जाने के कारण हादसे का शिकार हो गया देखने वाली बात यह होगी कि 8 साल बीत जाने के बाद भी क्या बिजली विभाग कुंभकरण की नींद से जागेगा या फिर ऐसी ही घटनाएं देखने को मिलती रहेगी !