सड़क बनवाने की मांग और धरना

in #unnao2 years ago

IMG_20220820_185004.jpg

उन्नाव से खबर है, यहां टूटी सड़क की समस्या को लेकर लोग धरने पर बैठ गए । स्थानीय लोग सड़क के बीचोंबीच रास्ता जाम कर बैठ गए । स्थानीय लोगों द्वारा जाम लगाने और सड़क पर बैठने की सूचना पर पुलिस और एसडीएम मौके पर पहुंचे । लोगों को समझा बुझाकर आश्वासन देकर शांत करवाया । स्थानीय लोगों ने बताया की कई सालों से सड़क टूटी पड़ी है, चुनाव के पहले और बाद में बनवाने का पत्थर और उद्घाटन कर दिया गया लेकिन काम नहीं हुआ । एसडीएम सदर ने बताया की ईओ उन्नाव से बात हुई है, 4 दिन में इंटरलॉकिंग का पत्थर आ जाएगा, 10 दिन के अंदर काम शुरू हो जाएगा । आपको बता दें की उन्नाव सदर क्षेत्र के लोकनगर की सड़क बेहाल है, सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क इसकी पहचान करना मुश्किल है । सड़क खराब होने की वजह से आवाजाही में लोगों को मुश्किलें होती हैं, वहीं बच्चे भी स्कूल जाने में परेशान हो जाते हैं । सालों से टूटी सड़क देख लोगों के सब्र का बांध टूट गया । स्थानीय लोग आज सड़क पर आ गए और अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे । स्थानीय लोगों के धरने पर बैठने से जाम की समस्या आ गई । लोगों के धरने की सूचना जैसे ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को मिली । पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे । एसडीएम अंकित शुक्ला और सीओ सिटी आशुतोष कुमार मौके पर पहुंचे । अधिकारियों ने लोगों को किसी तरह समझाया और आश्वासन दिया । एसडीएम अंकित शुक्ला ने ईओ उन्नाव से जानकारी ली और जल्द निर्माण कार्य कराने के निर्देश दिये । स्थानीय लोगों ने बताया की चुनाव से पहले और बाद में क्रॉसिंग के पास पत्थर लगाकर उद्घाटन किया गया, कई सालों से सड़क टूटी पड़ी है, आवाजाही में दिक्कतें होती हैं, कोई सुनने वाला नहीं है । एसडीएम अंकित शुक्ला ने बताया की लोकनगर वाली सड़क टूटी हुई है, बारिश की वजह से काम रुक गया था । एसडीएम अंकित शुक्ला ने बताया की ईओ उन्नाव से बात की गई है, 4 दिन में झांसी से इंटरलॉकिंग का पत्थर आ जाएगा । एसडीएम ने आश्वासन देते हुए 10 दिन के अंडर निर्माण शुरू होने का दावा किया ।