आगरा के ताज महल पर राज्य सभा सांसद का दावा

in #unnao2 years ago

दिल्ली :आगरा के ताज महल पर राज्य सभा सांसद का दावा

कहा मेरे पुरखो की निशानी है ताज

बता दे कि जिस जमीन पर ताज महल बनाहुआ है वह मुगल काल में राजा जय सिंह की हुआ करती थी और मुमताज को दफनाने के लिए यह जमीन शाहजहां ने राजा जय सिंह से ली थी और इसके एवज में चार हवेलियां दी थी
इसके लिए शाही फरमान जारी किया गया था ! अब इसी शाही फरमान को आधार बनाकर जय पुर राज घराने से जुड़ी व बी जे पी की राज्यसभा सांसद दीया कुंमारी का दावा की ताज महल उनके पुरुखों की विरासत

सांसद ने बंद तह खाना खुलवाने की भी मांग की

बताते चलें कि ताजमहल जिस जगह पर बना हुआ है वह जमीन राजा जय सिंह के स्वामित्व में थी यहाँ उनके पूर्ववर्ती मान सिंह की हवेली थी जिसकी पुष्टि 16 दिसबंर 1633 हिजरी 1049 के माह जुमादा 11 की 26 /28 तारीख़ को जारी फरमान से होती हैं

जिसके बाद राजा को चार हवेलियां दी गई थी जिसमे भगवान दास की हवेली, माधौ दास की हवेली, रूपसी बैरागी की हवेली, चांद सिंह की हवेली शामिल थी

IMG-20220512-WA0005.jpg