अवैध अतिक्रमण पर गरजा बुलडोजर

in #unnao2 years ago

उन्नाव: शहर व कस्बों में दुकानदारों का फुटपाथ व मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण जाम का प्रमुख कारण है । 6 मई को उन्नाव दौरे पर आए मंत्री सुरेश खन्ना ने शहर के अस्थाई अतिक्रमण को हटाने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए थे । जिसके बाद डीएम उन्नाव रवींद्र कुमार ने अधिकारियों के साथ बैठक कर आस्थाई कब्जे के खिलाफ अभियान चलाने की बैठक की । पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज से जनपद में अभियान शुरू किया गया है। एडीएम नरेंद्र सिंह , सिटी मजिस्ट्रेट विजेता सीओ सिटी आशुतोष कुमार के नेतृत्व में शहर में अस्थाई अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चला । दुकानदारों की दुकान के सामने काबीज अतिक्रमण को बुलडोजर से ध्वस्त किया गया । इसके अलावा नाले पर बनाए गए अवैध कब्जे को भी बुलडोजर के द्वारा गिराया गया । उन्नाव शहर के अलावा सफीपुर तहसील, बीघापुर तहसील , बांगरमऊ तहसील , पुरवा तहसील में भी कई स्थानों पर अस्थाई कब्जे पर बुलडोजर चला है । सिटी मजिस्ट्रेट विजेता ने बताया कि आस्थाई कब्जे के खिलाफ अतिक्रमण अभियान चलाया जा रहा है । इस दौरान अवैध कब्जे को हटाने की कार्रवाई की जा रही है ।

IMG-20220511-WA0011.jpg