सैकड़ों ट्रक मिट्टी का खनन हो गया और हम मनाते रहे विश्व पृथ्वी दिवस।

in #unnao2 years ago

राहुल पटेल, सफीपुर

IMG_20220422_214814.jpg

आज विश्व पृथ्वी दिवस है आप सबको ढेरों शुभकामनाएं। इस दिन धरती को बचाने का संकल्प लिया जाता है। लेकिन सफीपुर क्षेत्र में इस संकल्प के मतलब ही बदल गए। तहसील क्षेत्र के मऊ मंसूरपुर गांव में किस तरह से धरती की कोख को अवैध रूप से छलनी किया जा रहा है तस्वीर इस बात की पुख्ता सबूत हैं। करीब 8 बीघा के चक में कहीं 5 फुट तो कहीं 4 फुट मिट्टी रातों रात प्रशासन के नाक के नीचे से गायब हो गई। गोरख धंधे के निशान जब सुर्खियां बन गई तो सफीपुर उपजिलाधिकारी बता रहे हैं खनन निजी जमीन पर हो रहा है। हुज़ूर अगर हो रहा है तो इतने बड़े पैमाने पर खनन की आखिर इजाजत किसने दी और जब आपको ये भी मालूम है कि खनन वाली जमीन किसी का निजी रकबा है तो फिर मान लिया जाए कि खनन आपकी मूक सहमति से हो रहा है। IMG_20220422_214855.jpg8 बीघा क्षेत्रफल की मिट्टी गायब हो गई और प्रशासन को इस बात की आखिर भनक कैसे नही लगी। वैसे तो राह चलते मिट्टी से लदा एक भी ट्रैक्टर गुजरता है तो आपके नायब तहसीलदार उसे जब्त कर लेते हैं और इस मामले में कोई सुराग नहीं मिला तो ये हैरानी की बात है!

Sort:  

😔

हम आपकी हर पोस्ट लाइक करते आप भी किया करें

मेरी पोस्ट भी लाइक कर दिया करे सात दिन पुरानी जितनी पोस्ट आप लाइक करेंगे उतने ही coins भी आपके बढ़ेंगे केवल एक आध पोस्ट लाइक करके कोई मतलब नहीं है मैं आपकी लगभग हर पोस्ट को लाइक करता हूं इस सिस्टम में प्रोसेस ही यही है बाकी दिन भर में आप डेढ़ सौ पोस्ट डालें और आप केवल एक ही तो लाइक करें तो इस सिस्टम में आपको कोई बहुत अधिक लाभ नहीं होने वाला है इसलिए खबर भले दस लगाएं लेकिन पोस्टों को लाइक जरूर करें जब आप लाइक करेंगे तो आपकी भी पोस्ट को लाइक मिलेगा उससे भी आपकी अरनिंग होगी नहीं तो आपकी सारी कवायद का कोई मतलब नहीं है
मोबाइल - 9452320000