नाला सफाई की, सिल्ट सड़क पर फेंकी

in #unnao2 years ago

मानसून के पहले नाला सफाई के साथ सिल्ट उठाने का काम चल रहा है। प्रशासनिक आदेश के अनुसार नाला सफाई के 24 घंटे के भीतर शिल्ट का उठान कराना है। बावजूद दो से तीन दिन तक शिल्ट सड़क पर पड़ी हुई है। जिससे आवागमन के साथ साथ लोगों का निकलना दूभर है। वहीं व्यापार पर भी इसका असर पड़ रहा है। नाला सफाई का काम जब से शुरू हुआ है व्यापारियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है।
नगर पालिका प्रशासन बारिश में जलभराव न हो इसे लेकर नाला सफाई का काम करा रहा है। पुराने नालों को खोदा जा रहा है लेकिन सिल्ट उठाने के काम में देरी से सड़क पर पैदल चलना मुश्किल है। मुख्य सड़क पर सिल्ट की गंदगी से लोग गिरते-पड़ते निकलते हैं। साथ ही व्यापार भी प्रभावित हो रहा है। नाला खोदे जाने से व्यापारियों ने जो पत्थर लगाए थे उन्हें उखाड़ दिया गया है और दुकान के सामने ही सिल्ट जमा रहती है जिससे ग्राहकों का आना-जाना बंद है। शहर में इस समय पूरन नगर, बड़ा चौराहा मेंं नाला सफाई का काम चल रहा है। इस कारण सड़क किनारे के दुकानदार परेशान हैं। व्यापार पर नाला सफाई का कारण बुरा असर पड़ा है। पहले नाला खोदा जाता है फिर सिल्ट उठाने में देरी होती है। इससे आवागमन के साथ बदबू के कारण भी खड़ा होना मुश्किल होता है।