ई-केवाईसी कराने में किसान बेपरवाह

in #unnao2 years ago

ई-केवाईसी कराने में किसान लापरवाही बरत रहे हैं। अब तक योजना का लाभ लेने वाले कुल किसानों में मात्र 52 फीसदी किसानों ने ही अपना ई-केवाईसी कराया है। कृषि विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यदि निर्धारित समय में इसे न कराने वाले किसानों का सम्मान रोक दिया जाएगा।
किसान सम्मान निधि में अपात्रों की छटनी के लिए ईकेवाईसी (इंटरनेट नो योर कस्टमर) को पोर्टल पर भरना जरूरी कर दिया गया है। इसके लिए जिले के १६ राजकीय बीज भंडारों पर ई-केवाईसी भरी जा रही है। पूर्व में प्रक्रिया में मोबाइल नंबर का पंजीकरण जरूरी थी तथा उसी के ओटीपी से पोर्टल पर ईकेवीआईसी भरी जा रही थी। हालांकि बीच में सर्वर की समस्या आड़े आई तो बायोमैट्रिक पंजीयन जरूरी कर दिया गया। किसानों को सहूलियत दी गई कि वह अंगूठे का निशान देकर ई-केवाईसी भरवा लें। इसके बाद भी किसान इसमें लापरवाही बरत रहे हैं। जिले में ५००३४३ किसान योजना का लाभ ले रहे हैं। जबकि ई-केवाईसी कराने वाले किसानों की संख्या मात्र 52 फीसदी ही है। उपकृषि निदेशक डॉ. मुकुल तिवारी का कहना है कि पीएम सम्मान निधि का लाभ ले रहे सभी किसान ई-केवाईसी जरूर करा लें। भविष्य में उन किसानों का सम्मान रोक दिया जाएगा जो शासनादेश के अनुसार इसे नहीं कराएगा।