महिलाओं को मिलेगा रोजगार

in #unnao2 years ago

डीएम रवींद्र कुमार ने सिविल लाइन में बने जरी जरदोजी के सीएफसी (कॉमन फैसिलिटी) सेंटर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सेंटर में स्थापित सभी मशीनों तथा वहां बन रहे जरी-जरदोजी के उत्पादों का अवलोकन किया।
गुरुवार दोपहर डीएम रवींद्र कुमार सीएफसी सेंटर पहुंच गए। यहां पर उन्होंने बन रहे जरदोजी उत्पादों को देखा। डीएम ने कहा कि इस सेंटर से जरी-जरदोजी के कार्यो से जुड़ी सैकड़ों महिलाओं को सीखने एवं स्वरोजगार के अवसर मिल रहे हैं। डीएम ने उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिए कि कौशल विकास मिशन के माध्यम से सीएफसी केंद्र में एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण कार्यक्रम जल्द शुरू कराएं। साथ ही डीएम ने 9 से 17 अगस्त तक प्रस्तावित 'हर घर तिरंगा कार्यक्रमÓ के लिए बनने वाले झंडों को इस सेंटर के माध्यम से बनवाने का निर्देश दिया। सीएफसी की अध्यक्ष जाहिरा ने कहा कि डीएम के इस प्रयास के जरिएजरी-जरदोजी के क्षेत्र से जुड़ सैकड़ों महिलाओं को रोजगार प्राप्त होगा।