छात्र छात्राओं को मिले टैबलेट और स्मार्टफोन

in #unnao2 years ago

युवा सशक्तीकरण योजना के तहत तीन सौ से अधिक छात्र, छात्राओं को टैबलेट व स्मार्टफोन वितरित किए गए। इसे पाकर छात्रों के चेहरे खिल उठे।
शहर के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में सदर विधायक पंकज गुप्ता व डीएम रवींद्र कुमार ने ५२ प्रशिक्षार्थियों को टैबलेट व स्मार्ट फोन दिए। प्रधानाचार्य वीके वर्मा, अनुदेशक रविरंजन, धर्मेंद्र कुमार, गौरीशंकर आदि मौजूद रहे। चौधरी खजान सिंह महाविद्यालय में ३७ छात्र, छात्राओं को लाभांवित किया गया। यहां पर सदर विधायक के साथ प्रबंधक डॉ. मुकेश कुमार यादव, रविराज सिंह आदि मौजूद रहे। बीघापुर के राजकीय पालिटेक्निक में नगर पंचायत अध्यक्ष गोविंद नारायण शुक्ला ने छात्र-छात्राओं को टैबलेट व स्मार्ट फोन वितरित किए। प्रधानाचार्य मोहम्मद साबिर, सुभाष बाजपेई व शत्रुघ्न गुप्ता आदि मौजूद रहे। पुरवा के जय किसान बालिका महाविद्यालय में २४ छात्रों को टैबलेट दिए गए। नवाबगंज के आईपीएसआर ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन में मुख्य अतिथि के रूप में समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव कुमार, विधायक बृजेश रावत ने एम फार्मा, बी व डी फार्मा के अंतिम वर्ष के 234 छात्र, छात्राओं को टैबलेट व स्मार्टफोन वितरित किए। मंत्री ने कहा कि कोरोनाकाल में शिक्षा की दिशा में तेजी से बदलाव हुआ है। इसलिए अब छात्र-छात्राएं डिजिटल माध्यम से शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे। संस्थान के संस्थापक बद्री विशाल तिवारी व अध्यक्ष डॉॅ. जितेंद्र तिवारी ने कहा कि शिक्षा ही एकमात्र ऐसा उपहार है जिसे प्राप्त कर छात्र छात्राएं अपना भविष्य संवार सकते हैं। कहा कि प्रदेश सरकार ने छात्र छात्राओं को तकनीकी शिक्षा में मददगार बनाने के लिए स्मार्टफोन व टैबलेट वितरित कर एक सराहनीय कदम उठाया है। यहां पर जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ. नीलम सिंह, एसडीएम हसनगंज रामदत्त राम व वाइस चेयरमैन ऊषा तिवारी आदि मौजूद रहीं। संचालन फार्मेसी विभाग की प्रो. संगीता सिंह, निदेशक डॉ. एन त्रिलोचना, विभागाध्यक्ष प्रो. संतोष कुमार शुक्ला आदि मौजूद रहे।

IMG-20220510-WA0022.jpg