बर्तन साफ करते सोने के गहने साफ कर दिया

in #unnao2 years ago

मियागंज IMG-20220404-WA0015.jpg। कस्बा आसीवन में टप्पेबाजों ने एक महिला की सत्तर हजार की ज्वैलरी पार कर दिया। फेरी करने वाले टप्पेबाज पहले बर्तन चमका कर महिलाओं को भरोसे में लेकर ज्वैलरी साफ करते हैं। टप्पेबाजी की शिकार महिला ने पुलिस को सूचना दी है पुलिस ने मामले की जांच कर रही है।

सोमवार को थाना क्षेत्र के कस्बा आसीवन दो युवक फेरी लगाकर बर्तनों की सफाई कर चमका रहे थे। तभी गांव की रोशन जहाँ पत्नी फजील अहमद व राबिया पत्नी नफीस ने पहले पीतल का लोटा साफ कराया। अज्ञात युवकों ने पांच मिनट में लोटा चमका कर दे दिया। वहीं उसकी भतीजी सरीना ने चांदी की पायल सफाई करायी । राबिया ने बताया कि एक युवक ने कहा कि सोने की ज्वैलरी भी साफ करते हैं। बर्तन व चांदी की सफाई देख भरोसे में लेकर हमने सोने के टपस व बाली सफाई कराने के लिए दे दिया। टप्पेबाज ने एक स्टील के डब्बे में लाल रंग का पानी भर कर दिया और कहा कि घर से इसे पांच मिनट गर्म कर लो टप्स व बाली साफ हो जायेंगे । राबिया पानी गर्म करने चली गई इसी बीच दोनों युवक मौक से भाग निकले राबिया जब पानी लेकर बाहर आई दोनों युवक गायब हो गये डब्बे में सिर्फ लाल रंग का पानी था टपस गायब थे। उसने कहा कि सत्तर हजार कीमत के थे। पुलिस को सूचना दी है । पुलिस मामले की जांच कर रही है।