कोरारी कलां गांव में पहली बार फागिंग मशीन देख ग्रामीणों के चेहरे खिले

in #unnao2 years ago

मियागंज। ब्लाक मियागंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोरारी कलां में संचारी रोग नियंत्रण के तहत गांव में फागिंग कराई गई। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने पूरे गांव में फागिंग कराया। गांव में पहली बार फागिंग मशीन देख ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई।
[IMG-20220405-WA0005.jpg](
ब्लाक में पिछले सप्ताह सभी ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों को संचारी रोग नियंत्रण का प्रशिक्षण देकर निर्देशित किया गया था। कि मौसम बदलने से बीमारियाँ पैर पसार लेती है। बीमारीयों के फैलने से पहले उसकी रोकथाम की जा सके। इसी क्रम में कोरारी कलां के ग्राम प्रधान श्रीमती छेदाना के प्रतिनिधि राधेश्याम ने पूरे गांव में फागिंग कराया जिससे गंदे स्थानों पर लार्वा न पनपने पाये। गांव में पहलीबार फागिंग मशीन देख ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे।!)