राशन वितरण की तिथि को 20 मई तक बढ़ाया गया।

in #unnao2 years ago

उन्नाव - समस्त कार्ड धारकों अंतोदय पात्र गृहस्थी के कार्ड धारकों को सूचित किया जाता है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना माह अप्रैल 2022 के सापेक्ष माह मई 2022 के प्रथम वितरण चक्र की जो तिथि 29.04. 2022 से दिनांक 512.05.2022 तक निर्धारित थी किंतु उचित दर विक्रेताओं को नेफेड द्वारा वितरित वस्तुएं तथा खाद्य तेल नमक व चना की उपलब्धता सुनिश्चित न होने के कारण खाद्य आयुक्त के आदेश 1522 दिनांक 12.05. 2022 द्वारा बढ़ाकर दिनांक 20 मई 2022 विस्तारित कर दी गई है उपरोक्त अवधि में आधार आधारित वितरण किया जाएगा ।मोबाइल ओटीपी वेरीफिकेशन के माध्यम से वितरण की तिथि पूर्ण निर्धारित दिनांक 12:05 22 के साथ-साथ 20.05. 2022 को भी उपलब्ध रहेगी । अतः जनपद के ऐसे कार्ड धारक जो अभी तक माह अप्रैल 2022 के सापेक्ष माह मई 2022 के प्रथम वितरण चक्र के सापेक्ष राशन प्राप्त नहीं कर पाए हैं । वह दिनांक 20 मई 2022 तक संबंधित विक्रेता से अपना खाद्यान्न निशुल्क प्राप्त करले साथ ही जनपद के समस्त उचित दर विक्रेताओं को निर्देशित किया जाता है कि वह उपरोक्त वितरण प्रत्येक दशा में अपनी उचित दर दुकान खोल कर नियमानुसार वितरण करना सुनिश्चित करें ।