कब्र खोदकर हुआ पीएम, प्रशासन से भिड़े परिजन

in #unnao2 years ago

IMG_20220523_180057.jpg

उन्नाव:आसीवन थाना क्षेत्र के टिकाना गांव की एक युवती जो बांगरमऊ कस्बा के दुल्लापुर स्थित न्यू जीवन हास्पिटल में काम करने के लिए गयी थी काम का दूसरा दिन ही था तारीख थी 30 अप्रैल की जब सुबह ही युवती का शव अस्पताल के छत पर पिलर की सरिया से लटका मिला था । मृतक नर्स की मां ने अस्पताल संचालक सहित 5 लोगो पर दुष्कर्म व हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी । पीएम रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि नही हुई थी। ,नर्स की हैंगिंग से मौत होने की पुष्टि हुई थी । मृतक नर्स की मां ने पीएम रिपोर्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाकर डीएम रविंद्र कुमार से पुनः पीएम करने की माग की थी । जिस पर डीएम 21 मई को पुनः पीएम करने के आदेश दिए थे वही आज पुलिस की सुरक्षा में शव को कब्र से बाहर निकालकर पीएम कराया जा रहा है। वही जब प्रशासन की मौजूदगी में पोस्टमार्टम पूरा हो गया और थानाध्यक्ष आसीवन द्वारा परिजनों को सूचित किया गया तो वकील समेत परिजन आक्रोशित हो उठे और प्रशासन पर भड़क उठे परिजनों और वकील का कहना था कि उनको सूचित क्यों नहीं किया गया कि पोस्टमार्टम होने जा रहा है ।जिसके बाद विवाद बढ़ता गया और सीओ सिटी और सिटी मजिस्ट्रेट समेत स्वाट टीम भी मौके पर पहुंची जैसे तैसे मामले को शांत कराया जा सका।

एसडीएम सफीपुर राम सकल मौर्य भी इस दौरान मौजूद रहे उन्होंने बताया कि टिकना गांव है जहां की एक नाजिया नाम की लड़की थी जिसकी डेथ हो गई थी तो उस केस में एक बार पीएम हुआ था लेकिन उसके परिजनों ने एप्लीकेशन देकर जिलाधिकारी महोदय से पुनः पोस्टमार्टम करने के लिए मांग की थी। डेड बॉडी लाई गई है पुनः पोस्टमार्टम कराया गया है एक पैनल है जिसमे 3 डॉक्टर हैं। पोस्ट मार्टम कर दिया गया है।