कांवड़ियों की उन्नाव में सुरक्षा को लेकर पुलिस तैनात, बरसाए फूल

in #unnao2 years ago

IMG-20220730-WA0007.jpg

उन्नाव :कांवड़ियों पर पुलिस ने पुष्प वर्षा की। जिले में सबसे अधिक कांवड़िए लखनऊ-कानपुर नेशनल मार्ग के रास्ते शिव मंदिरों पर जाते हैं। इस लिए पुलिस प्रशासन इस मार्ग पर अधिक सतर्कता बरत रहा है। इन मार्गों पर जगह-जगह पुलिस बल लगवा कर उनके कांवड़ मार्ग होने, वाहनों की गति सीमित रखने का संदेश चालकों को दिया जा रहा है। दो दर्जन से अधिक स्थानों पर बैरियर लगवाए गए हैं ताकि चालक वाहनों को तेज गति से नहीं चला सकें। हाथरस की घटना के बाद कांवड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था और उन्हें दुर्घटनाओं से बचाने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा चौकस व्यवस्था की गई है। उन्नाव में जगह-जगह फोर्स तैनात है। नेशनल हाईवे पर कई निजी संस्थानों में सीसीटीवी कैमरों द्वारा एसपी व्यवस्थाओं पर निगाह रखे हुए हैं। अधिकारियों ने कांवड़ मार्ग पर जाकर भी व्यवस्थाएं देखीं। कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए पुलिस हाईवे पर भारी पुलिस बल की भी तैनाती की गई है।

नगर मजिस्ट्रेट विजेता, सीओ सिटी आशुतोष कुमार ने कांवड़ मार्गों पर सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने कांवड़ मार्ग पर तैनात फोर्स को सभी को यातायात के नियमों का पालन कराने और निर्धारित पट्टी पर ही चलने के लिए जागरूक करने के निर्देश दिए। सीओ सिटी ने बताया कि थाने की क्यूआरटी और मोबाइल टीम भी गस्त कर रही हैं। कांवड़ यात्रा मार्ग पर फायर बिग्रेड की गाड़ियां और 108 नंबर एम्बुलेंस भी खड़ी की गई है। इन स्थानों पर रूट डायवर्जन टीएसआइ अरविंद पांडे ने बताया कि सावन मास में हाईवे से कांवड़िया उन्नाव के रास्ते से बाराबंकी जाते है। इसको लेकर जाम की स्तिथि न बने इस लिए जगह जगह डाइवर्जन भी किया गया है। दही थाना क्षेत्र में पुलिस ने कांवड़ियों पर बरसाए पुष्प जसराना में सीओ आशुतोष कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट विजेता, थानाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, और अन्य पुलिस कर्मियों ने थाने के पास समेत कई जगह पुष्प वर्षा कर कांवड़ियों का स्वागत किया। इस दौरान बम-बम भोले और हर हर महादेव की जयकारों से वातावरण गूंजता रहा।