स्ई कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर की हड़ताल पर

in #unnao2 years ago

IMG_20220430_230330.jpg
उन्नाव : पालिका परिषद में स्थाई संविदा एवं ठेके सफाई कर्मचारी अपनी 18 सूत्री मांगों को लेकर नगर पालिका परिषद के अन्दर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे गए, लगभग 4 माह से वेतन न मिलने के कारण 300 सफाई कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे, सफाई कर्मचारियों के प्रदेश महासचिव मनोज कुमार ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा ठेके पर सफाई कर्मियों का बढ़कर वेतन आता है वह नहीं दिया जाता और ना ही सरकार द्वारा सफाई कर्मचारियों की वर्दी का भी प्रबंध किया गया है। परंतु आज तक कोई भी सफाई कर्मचारियों को वर्दी नहीं दी गई एवं जो सफाई कर्मचारियों का फंड कटता है उसके बारे में भी कोई लेखा-जोखा नहीं दिया जाता है। नगर पालिका परिषद द्वारा जब कोई सफाई उपकरण हमे मिलेगा नहीं तो सफाई कर्मचारी किस तरह सफाई करेंगे उन्नाव नगर पालिका प्रशासन व अध्यक्ष द्वारा सफाई कर्मचारियों को शोषण किया जा रहा है प्रशासन हम लोग की बात संज्ञान में ना लेते हुए हम लोग विवश होकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ रहे हैं जब तक हम लोगों की मांग पूरी नहीं की जाती तब तक हड़ताल जारी रहेगी। जिसमे उन्नाव सफाई कर्मियों के जिला अध्यक्ष राजकिशोर एवं छोटू नगर अध्यक्ष के साथ सफाई कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे गए है।