भाजपा नेता शशांक शेखर ने अपूर्वा की शिक्षा दीक्षा का उठाया बीढ़ा

in #unnao2 years ago (edited)

IMG-20221018-WA0041.jpg

विद्यालय प्रबंधन की मनमानी से आये अपूर्वा के आंसूओं ने सब को झकझोरा
एसडीएम से बात कर शुरू कराई प्रबंधन की जांच, कराई पूरी स्कूल फीस जमा

उन्नाव : बांगरमऊ के बाल विद्या मंदिर स्कूल प्रबंधन द्वारा फीस जमा न होने पर छात्रा को स्कूल से बाहर निकाल देने का मामला ट्वीट के बाद देश दुनिया में चर्चा में आ गया। इसे भाजपा नेता जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शशांक शेखर सिंह सनी ने संज्ञान लिया। मंगलवार प्रात: शशांक शेखर सिंह के निर्देश पर उनके प्रतिनिधि कुश सिंह पीड़ित छात्रा अपूर्वा के घर पहुंचे। जहां उन्होंने सीधे कक्षा छह की छात्रा अपूर्वा और फिर उसके पिता गोविंद कुशवाहा व माता से बात करते हुए पूरे प्रकरण की हकीकत को जाना। फोन पर शशांक से भी बात कराई।
छात्रा अपूर्वा द्वारा बताया गया घटना क्रम शशांक को झकझोर गगया। उन्होंने फौरन ही एसडीएम बांगरमऊ से प्रकरण पर बात करते हुए तानाशाह व मनामनी करने वाले विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ जांच करते हुए सख्त से सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा। वहीं परिवार से बात करने के बाद अपूर्वा की पूरी शिक्षा दीक्षा का बीढ़ा उठाने का संकल्प लिया। जिसके बाद शशांक के निर्देश पर कुश सिंह ने अपूर्वा के विद्यालय में उसकी अवशेष पूरी फीस जमा कराई। साथ ही शशांक ने परिजनों से कहा कि अब अपूर्वा की आगे की पढ़ाई की चिंता उनपर छोड़ दें। उधर भाजपा नेता शशांक शेखर सिंह से वार्ता के बाद एसडीएम बांगरमऊ ने विद्यालय की जांच शुरू करा दी है।जिससे प्रबंधन में खलबली मची हुई है।