किन्नर मुस्कान की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा

in #unnao2 years ago

IMG_20220804_212617.jpg

चेला बनकर किया विश्वासघात सोते समय की मुस्कान की हत्या लूटे थे कैश व जेवर।

पुलिस ने एक चेले को 14 लाख कीमत के जेवरात व आलाकत्ल के साथ किया गिरफ्तार, 2 अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर।

खबर उन्नाव से है जहां पर बीती 29 की रात को सफीपुर कोतवाली के एक मोहल्ले में रहने वाली किन्नर मुस्कान की हत्या कर हत्या हो गयी थी। हत्या के बाद किन्नर समाज मे भारी आक्रोश था लगातार विरोध प्रदर्शन किए जा रहे थे । 2 अगस्त को कई जिलों से आये किन्नरों ने सफीपुर में प्रदर्शन करते हुए प्रशासन को 5 अगस्त तक हत्यारोपियों को पकड़ने का अल्टीमेटम भी दे डाला घा ।पुलिस ने आज हत्या का खुलासा करते हुए किन्नर की हत्या में शामिल नामजद आरोपी सलोनी किन्नर को मथुरा से गिरफ्तार कर लिया है। एसपी उन्नाव दिनेश त्रिपाठी ने प्रेस वार्ता कर खुलासा करते हुए बताया कि मुस्कान किन्नर आने तीन चेलो के साथ रहती थी । तीनो ने मिलकर मुस्कान की हत्या कर फिर नकदी और जेवर लूट कर बांट लिया और अलग अलग जिले चले गए पुलिस ने नामजद आरोपी सलोनी को गिरफ्तार कर लिया गया है बाकी दोनो भी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

हत्या का खुलासा करते हुए एसपी दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि थाना सफीपुर क्षेत्र के एक कस्बे में रहने वाली किन्नर मुस्कान की हत्या 29 / 30 की रात में हो गई थी । जिसमे उसके तीन चेले नामजद थे। जिसमे एक की गिरफ्तारी की गई है और उसके कब्जे से लूटे गए जेवर और जिस तमंचे से उसकी हत्या की गई थी वह तमंचा और डीवीआर और डीवीआर के साथ जो पावर सप्लाई के लिए एडॉप्टर होता है उसे बरामद किया गया है। जो चेला गिरफ्तार किया गया है उसने बताया कि वह अपने गुरु की शान और शौकत और रहन-सहन से काफी प्रभावित था और एक बार उसके दूसरे चेले ने उसके एटीएम से कुछ कैश भी निकाल लिया था और तीसरे ने भी कुछ सोना भी चोरी किया हुआ था लेकिन माफी मांग लेने पर माफ कर दिया गया था और फिर तीनों साथ में रहने लगे थे। घटना की रात में एक से चेले ने तमंचा से वार किया था ।डीवीआर तमंचा यह सब सामान फेंक दिया था और ज्वेलरी लेकर के बरेली चले गए थे। वहां बंटवारा किया था बटवारा करके सब लोग अलग-अलग चले गए थे इसमें से एक की गिरफ्तारी की गई है।