किन्नर मुस्कान की हत्या से किन्नर समाज के लोग आक्रोशित

in #unnao2 years ago

IMG-20220731-WA0067.jpg

उत्तर प्रदेश किन्नर कल्याण बोर्ड की सदस्य मधू उपाध्याय की अगुआई में आए प्रदेश के कई जिलों से आए किन्नरों ने कोतवाली पंहुच प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार सिंह से घटना के जल्द खुलासे के लिए प्रदर्शन करते हुए हत्यारो की जल्द गिरफ्तारी की मांग उठाते हुए किन्नरों में कायम हो रही असुरक्षा की भावना खत्म करने के लिए समाज के लोगो से सहयोग की अपील की विशेषकर लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ मीडिया से भी सहयोग की अपील की...कई दर्जन आए किन्नर मृतक मुस्कान के बबर अली खेड़ा स्थित घर जाकर वहां के लोगो से हकीकत जानते हुए नगरवासियों को आश्वासन दिया उनके बीच मुस्कान के उत्तराधिकारी के तौर पर अपने वरिष्ठ साथियों तथा गुरुजनों से मिलकर नए किन्नर की नियुक्ति की जाएगी इस बीच प्रशासन इस बात का भी ध्यान रखे कि दूसरे क्षेत्र के लोग अनाधिकृत ढंग से वसूली न करने पाए...किन्नर बोर्ड की सदस्य ने कहा यदि खुलासे में निष्पक्षता न बरती गई और सही खुलासा न हुआ तो वह अपने अध्यक्ष के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी जिनकी विशेष कृपा किन्नर समाज पर है उनसे मिलकर पूरी घटना से अवगत कराएंगे यही नही प्रदेश भर से किन्नर समाज के लोग कोतवाली आकर धरना देंगे...कुछ किन्नरों ने हत्या में मुस्कान के पति की संलिप्तता की साजिश की भी जांच की मांग उठाई....