केमिकल टैंक की सफाई के दौरान दो मजदूरों की मौत

in #unnao2 years ago

IMG_20220514_214943.jpg
उन्नाव : यूपी के उन्नाव जनपद के उस वक्त हड़कंप मच गया ज़ब केमिकल टैंक की सफाई के लिए टैंक में उतरे दो मजदूरों की जहरीली गैस की चपेट में आने से हालत बिगड़ गयी जिस से दोनों की मौत हो गयी,वही फैक्ट्री में मौजूद श्रमिकों नें आन्नान फांनन से दोनों मजदूरों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ डॉक्टरो नें उन्हें मृत घोषित कर दिया, वंही सूचना पर पहुंची पुलिस ने फैक्ट्री में घटना की जाँच में जुटी है पुलिस नें मजदूरों के शव को पोस्टमोटम के लिए भेज दिया है दोनों मृतकों के परिजनो को सूचना देकर बुलाया गया है। वंही पुलिस मृतको के परिवार से तहरीर मिलने पर कार्रवाही की बात कह रही है।,आपको बता दे पूरा मामला उन्नाव के अकरमपुर एक ऐसीई आयल फैक्ट्री का है जहा काम करने वाले दो मजदूर लवकुश व राजकिशोर फैक्ट्री में बने ईटीपी केमिकल टेंक की सफाई के लिए टेंक में उतरे थे, वही टेक में मौजूद जहरीलीं गैस की चपेट में आने से दोनों मजदूरों की हालत बिगड़ गयी, वही हालत बिगड़ता देख दोनों मजदूरों को फैक्ट्री में मौजूद अन्य श्रमिकों नें केमिकल टेंक के अंदर से बड़ी मशशक्त से बाहर निकालां और ईलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए जहाँ डाक्टरो नें गंभीर हालत में पहुँचे दोनों मजदूरों को मृत घोषित कर दिया, वहीं पुलिस नें दोनों मजदूरों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया दोनों मजदूरों के परिवारों को सूचना दे दी गई है वही उनकी तहरीर के मुताबिक मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी वही आपको बता दें इस मामले में फैक्ट्री प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई है प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो टैंक की सफाई के लिए उतरे मजदूरों ने किसी तरह का भी सेफ्टी एकयुपमेंट नही पहना हुआ था जिसके चलते सफाई के दौरान टैक की जहरीली गैस की चपेट में आने से दोनों मजदूर की मौत की बात कही जा रही है। फिलहाल मामले में पुलिस की जाँच के बाद मौत का कारण साफ होने की बात कही जा रही है।