तीन पैसेंजर ट्रेनों के संचालन को रेल मंत्रालय ने मंजूरी दे दी

in #unnao2 years ago

images (10).jpeg

उन्नाव। कोरोना काल से बंद चल रहीं तीन पैसेंजर ट्रेनों के संचालन को रेल मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है। झांसी-लखनऊ पैसेंजर आज से शुरू होगी। इन ट्रेनों से चलने से उन्नाव, रायबरेली, लखनऊ, कानपुर के करीब 40 हजार यात्रियों को राहत मिलेगी।

जिले में झांसी-लखनऊ, रायबरेली-कानपुर और कानपुर-अनवरगंज पैसेंजर ट्रेन का संचालन कोरोना काल से बंद है। इस कारण छात्रों, व्यापारियों, किसानों को परेशानी होती है। अब इन ट्रेनों संचालन फिर शुरू होगा।

झांसी-लखनऊ पैसेंजर चार अगस्त को उन्नाव जंक्शन पर सुबह 9:30 बजे आएगी। रात में 12 बजे लखनऊ से उन्नाव पहुंचेगी। कानपुर-अनवरगंज-प्रयागराज संगम पैसेंजर आठ अगस्त से बहाल होगी। अनवरगंज से ट्रेन रात 2:40 बजे चलेगी तथा उन्नाव, बीघापुर, लालगंज, ऊंचाहार होकर सुबह 9 बजे प्रयागराज पहुंचेगी।
उन्नाव स्टेशन पर ये ट्रेन 3:20 बजे पहुंची। कानपुर-रायबरेली पैसेंजर ट्रेन आठ अगस्त से चलेगी तथा उन्नाव में शाम पांच बजे पहुंचेगी। वहीं वापसी में सुबह 8:10 बजे उन्नाव पहुंचेगी। दैनिक यात्री संघ के जिलाध्यक्ष मुर्तजा हैदर रिजवी ने बताया कि पैसेंजर ट्रेनों का संचालन बंद होने से दैनिक यात्रियों की परेशानी खत्म होगी।
तीन पैसेंजर ट्रेनों के संचालन की मंजूरी मिल गई है। इनके चलने से उन्नाव, रायबरेली के लोगों को बहुत सहूलियत होगी। -एचएस मेहंदी, स्टेशन अधीक्षक

Sort:  

आप सभी की खबरों को लाइक करें उस पर कमेंट करें जिससे आपका भी फायदा होगा और दूसरों का भी फायदा होगा ज्यादा से ज्यादा लाइक कमेंट अवश्य करें